T20 World Cup 2024 Super 8: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिलचस्प जीत हासिल की. उसकी जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. अब उसका यहां दक्षिण अफ्रीका, यूसएए और वेस्टइंडीज से सामना होगा. इंग्लैंड का पहला सुपर 8 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है. यह मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा.


दरअसल इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप बी में है. इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी. इसके बाद इंग्लैंड या स्कॉटलैंड को आगे जाना था. स्कॉटलैंड ने 4 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. उसके पास 5 पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट +1.255 है. वहीं इंग्लैंड ने भी 4 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. इंग्लैंड के पास भी 5 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट बेहतर है. इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.611 है. इस वजह से वह सुपर 8 में पहुंच गई है.


इंग्लैंड का सुपर 8 में कब-किससे होगा मुकाबला -


इंग्लैंड का सुपर 8 में पहला मैच वेस्टइंडीज से है. यह मैच 20 जून को खेला जाएगा. इसके बाद उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 जून को मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड का आखिरी सुपर 8 मुकाबला यूएसए से होगा. यह मैच 23 जून को खेला जाएगा. 


सुपर 8 के लिए बने हैं दो ग्रुप -


टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. एक ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं. इसमें बांग्लादेश या नीदरलैंड्स को भी एंट्री मिलेगी. वहीं दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए और इंग्लैंड हैं. टीम इंडिया सुपर 8 से पहले ए ग्रुप में थी. उसने 4 में से तीन मैच जीते थे और एक रद्द हो गया था. भारत के साथ-साथ ग्रुप ए से यूएसए ने भी क्वालीफाई किया है.


 






यह भी पढ़ें : SCO vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की वजह से इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, स्कॉटलैंड हारकर बाहर