ENG vs SCO: नहीं देखा होगा ऐसा छक्का, सोलर पेनल के उड़ गए परखच्चे; देखें वायरल वीडियो
ENG vs SCO: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्कॉटलैंड के एक खिलाड़ी ने ऐसा छक्का लगाया कि गेंद मैदान की छत पर जा पहुंची और सोलर पेनल के परखच्चे उड़ा दिए.
ENG vs SCO: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड मैच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस भिड़ंत में स्कॉटलैंड जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम के एक खिलाड़ी ने सोलर पेनल के ही परखच्चे उड़ा दिए. यह कारनामा स्कॉटलैंड के माइकल जोन्स ने किया है, जिनके बल्ले से ऐसा छक्का आया कि गेंद सीधी सोलर पेनल पर जाकर गिरी. अब टूटे हुए सोलर पेनल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
यह मामला पावरप्ले के आखिरी यानी छठे ओवर का है. क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करने आए और उनके ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. मगर माइकल जोन्स ने ओवर की दूसरी गेंद पर ऐसा गगनचुंबी छक्का लगाया कि गेंद स्टैंड्स के ऊपर छत पर लगे सोलर पेनल पर जाकर गिरी. जॉर्डन ने शॉर्ट गेंद डालने की कोशिश की थी, लेकिन जोन्स से मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाकर बहुत लंबा छक्का लगा दिया था. पावरप्ले के इस आखिरी ओवर में जॉर्डन ने एक छक्का और 2 चौके समेत 15 रन लुटाए. पावरप्ले ओवरों के बाद बारिश ने दस्तक दी, जिसके कारण खेल को रोक दिया गया था. इस समय तक माइकल जोन्स ने 20 गेंद में 30 रन बना लिए थे.
View this post on Instagram
गत चैंपियन है इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी. एक समय पर इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में टीम ने शानदार रिटर्न किया और फाइनल तक की राह तय की. खिताबी भिड़ंत में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी. इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में भी टी20 विश्व विजेता बनने की उपलब्धि हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: