USA vs CAN: विश्व कप का मेन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पहला मैच भारतीय समयानुसार 2 जून को सुबह 6 बजे से यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों का यह मैच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल मौसम का हाल देखा जाए तो पहले मैच के सुचारू रूप से होने के आसार कम ही लग रहे हैं. यूएसए के साथ-साथ कनाडा भी इस मैच में अपना टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे होंगे, लेकिन बारिश खेल में खलल दे सकती है.


मौसम बिगाड़ सकता है खेल


बता दें कि यूएसए का टेक्सास राज्य समुद्र किनारे स्थित है, इसलिए यहां अक्सर बारिश होती रहती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत नजदीक आ गया है, लेकिन टेक्सास में करीब हर रोज बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में वर्ल्ड कप का शुरुआती मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. मौसम का हाल बता रहा है कि ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम के ऊपर मैच के पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. वहीं बारिश की संभावना 21 से 24 प्रतिशत रहेगी. ऐसे में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि मैदान से लेकर स्टैंड्स भी पानी से सराबोर हो गया है. यदि बारिश ऐसे ही जारी रही तो शायद यूएसए बनाम कनाडा मैच को रद्द करने की नौबत आ सकती है.


3 वॉर्मअप मैच चढ़ चुके हैं बारिश की भेंट


याद दिला दें कि 27 मई से टी20 विश्व कप के वॉर्मअप मैच शुरू हो गए थे, जो 1 जून तक चलेंगे. वॉर्मअप शेड्यूल में चार मुकाबलों की मेजबानी ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम को सौंपी गई थी. इन चार मुकाबलों में से बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द करार दिए जा चुके हैं. ऐसे में यदि मेन टूर्नामेंट के मैच रद्द हुए तो जरूर ICC का सवालों के घेरे में आना तय हो जाएगा कि आखिर बारिश के सीजन को देखते हुए टेक्सास में के मैदान को क्यों चुना गया.


यह भी पढ़ें:


17 साल बाद टीम इंडिया फिर जीतेगी टी20 विश्व कप का खिताब, इन 3 वजहों से भारत है चैंपियन बनने का दावेदार