T20 World Cup 2024 USA vs Canada Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कनाडा और मेज़बान अमेरिका के बीच खेला गया. डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर की. मैच में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 194/5 रन बोर्ड पर लगाए. 


फिर जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. यह अमेरिका का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा रन चेज़ रहा. टी20 विश्व कप के पहले ही मुकाबले में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई, जिसमें अमेरिकी बल्लेबाज़ आरोन जोन्स का नाम काफी ऊपर रहा. तो आइए जानते हैं कि मुकाबले में कौन-कौन से रिकॉर्ड कायम हुए. 


टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ 


अमेरिका ने कनाडा को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ किया. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 230 रनों का रन चेज़ इंग्लैंड ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया था. यहां देखें टी20 वर्ल्ड कप के 5 सबसे बड़े रन चेज़...



  • 230 रन- इंग्लैंड ने किया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, वानखेड़े, 2016

  • 206 रन- दक्षिण अफ्रीका ने किया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ, जॉबबर्ग, 2007

  • 195 रन- अमेरिका ने किया कनाडा के खिलाफ, डलास, 2024 

  • 193 रन- वेस्टइंडीज ने किया भारत के खिलाफ, वानखेड़े, 2016

  • 192 रन- ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान के खिलाफ, ग्रोस आइलेट, 2010


टी20 इंटरनेशनल में अमेरिका का सबसे बड़ा रन चेज़ 



  • 195 रन- बनाम कनाडा, डलास, 2024 (टी20 वर्ल्ड कप 2024)

  • 169 रन- बनाम कनाडा, ह्यूस्टन, 2024

  • 155 रन- बनाम जर्सी, बुलावायो, 2022

  • 154 रन- बनाम बांग्लादेश, ह्यूस्टन 2024


टी20 इंटरनेशनल में अमेरिका की सबसे बड़ी साझेदारी 



  • 131 रन- एंड्रीस गूस आरोन जोन्स बनाम कनाडा, डलास ,2024

  • 110 रन- सुशांत मोदानी और गजानंद सिंह बनाम आयरलैंड, लॉडरहिल, 2021

  • 104 रन- मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर बनाम कनाडा, ह्यूस्टन, 2024

  • 104 रन- नितीश कुमार और कोरी एंडरसन बनाम कनाडा, ह्यूस्टन, 2024


टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के 


अमेरिका के आरोन जोन्स टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में 10 या उससे ज़्याद छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने. सबसे पहले यह आंकड़ा वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल ने छुआ था. 



  • 11 छक्के- क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े, 2016

  • 10 छक्के- क्रिस गेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोबर्ग, 2007

  • 10 छक्के- आरोन जोन्स बनाम कनाडा, डलास, 2024

  • 8 छक्के- रीली रोसो बनाम बांग्लादेश, सिडनी. 2022


टी20 वर्ल्ड कप के एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन खर्चना 


अमेरिका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में कनाडा के जेरेमी गॉर्डन ने 14वें ओवर में 33 रन खर्चे. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया. टूर्नामेंट का सबसे महंगा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 में फेंका था, जब भारत के युवराज सिंह ने लगातार 6 छक्के लगाए थे. ब्रॉड ने 36 रन खर्चे थे. 



  • 36 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम इंडिया, डरबन, 2007

  • 33 जेरेमी गॉर्डन बनाम अमेरिका, डलास, 2024 

  • 32 इज़ातुल्लाह दौलतज़ई बनाम इंग्लैंड, कोलंबो, आरपीएस

  • 30 बिलावल भट्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: पाकिस्तान के इन 5 खिलाड़ियों से 'रोहित सेना' को रहना होगा सावधान, वरना होगा भारी नुकसान