T20 World Cup 2024 Three Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 01 जून से हुई. टूर्नामेंट में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीनों ही मुकाबलों में भरपूर रोमांच देखने को मिला. पहले मुकाबले में अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बड़ा रन चेज़ किया, जो टी20 विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ भी रहा. इसके बाद दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज़ की सांसे अटका दीं और फिर नामीबिाय और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर देखने को मिला.
पहले ही मुकाबले में अमेरिका ने रचा इतिहास
2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया. डलास में के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अमेरिका ने 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 17.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ रहा.
इसके अलावा अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बड़ा रन चेज़ किया. अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने 10 छक्के लगाए थे, जिसके साथ उन्होंने टी20 विश्व कप की एक पारी में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल की बराबरी कर ली थी.
पापुआ न्यू गिनी ने वेस्टइंडीज़ का निकाला पसीना
टी20 विश्व कप की दूसरी भिड़ंत पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज़ के बीच हुई. इस मैच में पापुआ न्यू गिनी ने 19वें ओवर में वेस्टइंडीज़ को जीत दर्ज करने दी. उससे पहले मुकाबला में कोई भी जीत सकता था. गुयाना में खेले गए मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बोर्ड पर लगाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने 19 ओवर में 5 विकेट पर जीत दर्ज की. टीम को मुकाबले जिताने में रोस्टन चेज ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए.
सुपर ओवर में जीती नामीबिया
टी20 विश्व कप का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया. इस मैच में ओमान ने नामीबिया को लगभग हरा ही दिया था. लेकिन फिर आखिरी गेंद पर मुकाबला टाई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर के ज़रिए नतीजा निकाला गया. सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत दर्ज कर ली. सुपर ओवर से पहले मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान 19.4 ओवर में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर नामीबिया 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना सकी थी.
ये भी पढ़ें...