T20 World Cup 2024 Florida Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे सुपर-8 के चरण की तरफ बढ़ रहा है. टूर्नामेंट वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जा रहा है. विश्व कप में ग्रुप स्टेज के कुछ मैच अमेरिका तो कुछ वेस्टइंडीज़ में हो रहे हैं. लेकिन इसी बीच फ्लोरिडा के मौसम ने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी है. टूर्नामेंट में अब तक 26 लीग मैच खेले जा चुके हैं और यहां से तीन लीग मैच फ्लोरिडा में भी खेले जाएंगे, जिसमें एक भारत बनाम कनाडा का मैच भी शामिल है. 


भारत और कनाडा के बीच मुकाबला 15 जून, शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. फ्लोरिडा में टी20 विश्व कप के कुल चार मैच रखे गए थे. यहां पहला मैच श्रीलंका और नेपाल के बीच 12 जून खेला जाना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था. अभी यहां तीन मैच और खेले जाने हैं. 


यहां खेले जाने वाली बाकी तीनों मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकते हैं. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर बाकी तीन मैच अमरेका बनाम आयरलैंड (14 जून), इंडिया बनाम कनाडा (15 जून) और पाकिस्तान बनाम आयरलैंड (16 जून) के होंगे. तीनों ही मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से होंगे. 


फ्लोरिडा के मियामी में बने बाढ़ जैसे बने हालात 


गौर करने वाली बात यह है कि फ्लोरिडा के मियामी में तूफान आया था, जिसके बाद से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. भारी बारिश यहां की मुश्किलें बढ़ाती जा रही है. तेज़ बारिश के बाद यहां की सड़कों पर पानी भरा हुआ दिख रहा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां बाकी तीन मैचों में से कितने मुकाबले पूरे हो पाते हैं. हालांकि टीम इंडिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में अगर टीम इंडिया का फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तो टीम को क्वालीफिकेशन से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं होगी.










 


ये भी पढ़ें...


Sania Mirza Hajj 2024: तलाक के बाद हज के लिए रवाना हुईं सानिया मिर्जा, पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ किया उमराह