T20 World Cup 2024 Qualification: टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका है. इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता. अब साल 2024 में इस टूर्नामेंट का अगला संस्करण खेला जाएगा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करेगा. वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने अपने नियमों में बदलाव किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी. जबकि बाकी टीमों के क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा.
टॉप-12 टीमों को मिलेगी सीधी इंट्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश को सीधा प्रवेश मिलेगा. वहीं, वेस्टइंडीज के अलावा अमेरिका इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. इस तरह अमेरिका और वेस्टइंडीज को भी सीधी इंट्री मिलेगी. बहरहाल, साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 12 टीमें तय हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें होंगी. फिलहाल, 20 टीमों में 12 टीमें तय हैं, लेकिन 8 टीमों का फैसला क्वालीफाइंग राउंड के बाद होगा.
ऐसा होगा वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 20 टीमें होंगी. इन 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुपों में बांटा जाएगा. वहीं, सभी चारों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-12 राउंड नहीं होगा. दरअसल, सुपर-12 राउंड के बजाय सुपर-8 राउंड होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इन 55 मैचों में तकरीबन एक तिहाई मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे, जबकि बाकी बचे मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार गई थी. इंग्लैंड ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-