एक्सप्लोरर

T20 World Cup 2024: सभी टीमों के स्क्वॉड, शेड्यूल, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स, यहां देखें

T20 World Cup Schedule: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलेगी.

T20 World Cup Schedule, Veneus & Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका तैयार है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 2 जून से हो रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलेगी. साथ ही भारत के ग्रुप में अमेरिका और कनाडा जैसी टीमें हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल, स्क्वॉड, मैच, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग पर.

इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. पहले मैच में अमेरिका और कनाडा की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, इसके बाद वेस्टइंडीज के सामने पपुआ न्यूगिनी की चुनौती होगी. भारतीय टीम अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.

टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल-

2 जून, 2024:

मैच 1- अमेरिका बनाम कनाडा, टेक्सास (शाम 7:30 बजे)

मैच 2- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

3 जून, 2024:

मैच 3- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

मैच 4- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

4 जून, 2024:

मैच 5- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

मैच 6- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

मैच 7- नीदरलैंड बनाम नेपाल (भारतीय समयानुसार रात 9 बजे)

5 जून, 2024:

मैच 8- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

6 जून, 2024:

मैच 9- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

मैच 10- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

मैच 11- अमेरिका बनाम पाकिस्तान, टेक्सास (भारतीय समयानुसार रात 9 बजे)

7 जून, 2024:

मैच 12- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 12:30)

मैच 13- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)

8 जून, 2024:

मैच 14- अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, गुयाना (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

मैच 15- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, टेक्सास (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे)

मैच 16- नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

मैच 17- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे)

9 जून, 2024:

मैच 18- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)

मैच 19- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

मैच 20- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगुआ (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे)

10 जून, 2024:

मैच 21- बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

11 जून, 2024:

मैच 22- कनाडा बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे)

12 जून, 2024:

मैच 23- नेपाल बनाम श्रीलंका, फ्लोरिडा (भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे)

मैच 24- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगुआ (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे)

मैच 25- अमेरिका बनाम भारत, न्यूयॉर्क (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे)

19 जून से 24 जून के बीच सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे

जबकि 26 जून और 27 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा.

वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.

अफगानिस्तान की टीम-

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी , फरीद अहमद मलिक

रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सफी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम-

मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा

ट्रैवलिंग रिजर्व: जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैट शॉर्ट

बांग्लादेश की टीम-

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब.

ट्रैवलिंग रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

कनाडा की टीम-

साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रेयानखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा और ऋषिव जोशी. 

रिजर्व: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार

इंग्लैंड की टीम-

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड

भारत की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

आयरलैंड की टीम-

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.

नामीबिया की टीम-

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वान लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज़, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, मालन क्रूगर और पीडी ब्लिग्नॉट.

नेपाल की टीम-

रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी

नीदरलैंड्स की टीम-

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वान बीक, मैक्स ओ'डोड, माइकल लेविट, पॉल वान मीकेरेन, रयान क्लेन, साकिब जुल्फिकार, सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा और वेस्ले बर्रेसी

रिजर्व- रयान क्लेन

न्यूजीलैंड की टीम-

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउथी

रिजर्व: बेन सियर्स

ओमान की टीम-

आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद और खालिद कैल.

रिजर्व: जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सुफियान महमूद और जय ओडेद्रा

पपुआ न्यूगिनी की टीम-

असदुल्ला वाला (कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, सीजे अमिनी, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ और टोनी उरा

पाकिस्तान की टीम-

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान

स्कॉटलैंड की टीम-

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट और ब्रैड व्हील

साउथ अफ्रीका की टीम-

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स

श्रीलंका की टीम-

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.

ट्रैवलिंग रिजर्व्स: असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे

युगांडा की टीम-

ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्युवुता, दिनेश नाकरानी, ​​फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक एनसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, जुमा मियाजी, रौनक पटेल

ट्रैवलिंग रिजर्व्स: इनोसेंट मवेबेज़, रोनाल्ड लुटाया

अमेरिका की टीम-

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर

रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद

वेस्टइंडीज की टीम-

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड.

भारतीय फैंस कब, कहां और कैसे देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग-

भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क फैंस हिंदी-अंग्रेजी समेत कई अन्य भाषाओं में लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले पाएंगे.

वेस्टइंडीज के इन मैदानों पर खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच-

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, केंसिंग्टन ओवल, प्रोविडेंस स्टैयम, डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, अर्नोस वेले स्टेडियम, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी और क्वींस पार्क ओवल.

इन अमेरिकी मैदानों पर होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच-

सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, नासाउ काउंटी ग्राउंड और ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया, जानें कंगारूओं की संभावित प्लेइंग XI

डेथ ओवरों में सिराज पर नहीं कर सकते भरोसा, अर्शदीप भी देते हैं खूब रन; जानें 16 से 20 ओवर के बीच कैसा रहा प्रदर्शन

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

New Delhi Railway Station Stampede: नहीं थे इंतजाम...फिर क्यों किए दावे तमाम? | Breaking NewsNew Delhi Railway Station Stampede: 3 ट्रेन.. 1 प्लेटफॉर्म.. तय था मौत का तूफान! | Breaking NewsDelhi Railway Station Stampede: प्रयागराज से दिल्ली..बदला कुछ नहीं! नई दिल्ली भगदड़ के 'वो' विलेन!Sandeep Chaudhary: कोई नहीं कसूरवार.. जनता अपनी जान की खुद कसूरवार ! Delhi Railway Station Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Myths Vs Facts: क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण?  जानें क्या है पूरा सच
क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण? जानें क्या है पूरा सच
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.