(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 'एक्टिंग' का शहंशाह है ये पाकिस्तानी प्लेयर, Gulbadin Naib को भी करता है फेल; देखें मजेदार वीडियो
Gulbadin Naib: अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नईब बांग्लादेश के खिलाफ 'एक्टिंग' के कारण चर्चाओं में हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को ऐसे कामों में महारत हासिल है.
Gulbadin Naib: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 8 रन से हराया है. इस मैच के दौरान गुलबदीन नईब का फेक इंजरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वो मैच में देरी करने के लिए हैमस्ट्रिंग चोट का बहाना कर रहे थे. खैर सच क्या है, ये तो गुलबदीन ही जानें. मगर उनसे बहुत पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ऐसी एक्टिंग के लिए चर्चाओं में बने रहे हैं. टेस्ट मैच हो, कोई टी20 या फिर वनडे मैच, रिज़वान हमेशा मैदान पर मनोरंजन का बढ़िया स्रोत बने रहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजेदार एक्टिंग
याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी. दूसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में पाकिस्तान को 317 रन का लक्ष्य मिला था. पाक टीम ने 162 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और छठे क्रम पर मोहम्मद रिज़वान बल्लेबाजी करने आए. रिज़वान एक समय 61 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी पैट कमिंस की गेंद के ज्यादा उछाल लेने से वो चकमा खा गए. कैच की अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट का फैसला दिया. बहुत सोच-विचार के बाद कप्तान कमिंस ने DRS लेने का इशारा कर दिया.
इस बीच रिज़वान की कलाई के ऊपरी हिस्से पर सफेद निशान बना हुआ था. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दावा किया कि यह सफेद धब्बा गेंद का है और यहीं पर गेंद छू कर विकेटकीपर के पास गई थी. मगर रिप्ले में पता चला कि गेंद रिज़वान के दस्ताने से छू कर विकेटकीपर के पास गई है. पोल खुलने पर मोहम्मद रिज़वान का चेहरा सब बयां कर रहा था कि उन्होंने कैसे मैदान में मौजूद सब लोगों को झांसा देने की कोशिश की.
2023 वर्ल्ड कप में हैमस्ट्रिंग चोट की एक्टिंग!
मोहम्मद रिज़वान इसके अलावा 2023 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही करते पाए गए थे. उस मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 344 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान के लिए पहले अब्दुल्ला शफीक ने शतक लगाया और उनके बाद मोहम्मद रिज़वान 131 रन की नाबाद पारी खेलकर पाक टीम को जीत तक ले गए थे. उस मैच के 37वें ओवर में पहली बार रिज़वान को क्रैम्प आने शुरू हुए, फिर भी वो क्रीज़ पर टिके रहे. इस बीच जब उन्होंने छक्का लगाया और हैमस्ट्रिंग इंजरी होने का दिखावा किया तब कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा कि रिज़वान मूवीज़ में बहुत बढ़िया एक्टिंग कर सकते हैं. रिज़वान उस मैच में कई बार दर्द के मारे मैदान पर लेट गए थे.
यह भी पढ़ें:
“Get Rizwan in the movies"
— Samin Haque 🇧🇩 (@imSamin) October 10, 2023
- Simon Doull (on air) #PAKvsSL | #Rizwan | #CWC23 | pic.twitter.com/SLFTzq7xCA
To Pakistanis crying over Gulbadin Naib:
— Johns (@JohnyBravo183) June 25, 2024
Here's Rizwan showing his Oscar level acting (cheating) skills to win a test match in Australia.pic.twitter.com/1RQr1uQwKy