Hardik Pandya Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम का एक हिस्सा न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और संजू सैमसन अभी रवाना नहीं हुए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बाद में जाने के लिए आवेदन दिया है.


हार्दिक पांड्या की लाइफ में बवाल चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक तलाक लेने वाले हैं. लेकिन इस पर दोनों की तरफ से अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं. नताशा अपने एक करीबी दोस्त के साथ दिखी थीं. उनसे जब रिपोर्ट्स ने तलाक को लेकर सवाल किया तो कोई जवाब नहीं आया है. पांड्या को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वे नताशा के साथ चल रहे खराब संबंधों की वजह से अभी न्यूयॉर्क नहीं जा पाए हैं.


नताशा और पांड्या ने साल 2020 में शादी की थी. वे दोनों मुंबई में एक पार्टी के दौरान मिले थे. इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर शादी कर ली है. लेकिन अब तलाक की नौबत आ गई हैं. इन दोनों के बीच खराब संबंधों का क्या कारण है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. हार्दिक ने अभी कोई बयान नहीं दिया है.


कोहली की बात करें तो वे टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक कोहली, सैमसन और पांड्या ने बाद में रवाना होने का आवेदन दिया था. कोहली 30 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो सकते हैं. ऐसे में वे भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैच से बाहर हो सकते हैं. सैमसन को लेकर भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Divorce: अगर ऐसा हुआ तो नताशा को नहीं मिलेगी 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी, हार्दिक के पास है ट्रंप कार्ड