T20 World Cup 2024: पांड्या दमदार कमबैक के लिए तैयार, ये वीडियो देख गेंदबाजों की कांप जाएगी रूह
Hardik Pandya Team India: हार्दिक पांड्या को आईपीएल के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन अब वे कमबैक के लिए तैयार हो गए हैं.
![T20 World Cup 2024: पांड्या दमदार कमबैक के लिए तैयार, ये वीडियो देख गेंदबाजों की कांप जाएगी रूह T20 World Cup 2024 Hardik Pandya ready for comeback practice ind vs ire T20 World Cup 2024: पांड्या दमदार कमबैक के लिए तैयार, ये वीडियो देख गेंदबाजों की कांप जाएगी रूह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/f5de8eab4ab0f8ad12cdfa4a6b1afee01717480595934344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Team India: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या खूब पसीना बहा रहे हैं. वे टी20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे. पांड्या को खराब परफॉर्मेंस की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. वे आईपीएल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. लेकिन पांड्या अब कमबैक के लिए तैयार हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे बॉलिंग और बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
पांड्या ने टीम इंडिया के साथ खूब पसीना बहाया. उन्होंने नेट्स में बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग की भी प्रैक्टिस की. पांड्या ने बैटिंग की प्रैक्टिस के दौरान कई तरह के शॉट खेले. उन्होंने छक्कों की भी प्रैक्टिस की. पांड्या ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. पांड्या के वीडियो पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. पांड्या की प्रैक्टिस देखकर लग रहा है कि वे फॉर्म में आ चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में दमदार प्रदर्शन किया था.
भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को मैच खेला जाएगा. पांड्या की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. पांड्या ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और भारत के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन उनके लिए पिछला आईपीएल सीजन ठीक नहीं रहा. हालांकि अब वे कमबैक के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम आयरलैंड के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा टीम इंडिया का परफार्मेंस? डिटेल में जानें कितने मैच जीते और कितने गंवाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)