T20 World Cup Recors: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. इसके तीन मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच यूएस ने 7 विकेट से जीत लिया था. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन यूएस और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है. टी20 विश्व कप से जुड़ा एक दिलचस्प फैक्ट है, जिसे अधिकतर लोग नहीं जानते हैं. इस टूर्नामेंट की मेजबान टीम ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. अहम बात यह है कि यह श्राप अभी तक हर मेजबान को लगा है. अब यूएस और वेस्टइंडीज की बारी आ सकती है.
टी20 विश्व कप का पहला एडिशन 2007 में आयोजित हुआ. इसको दक्षिण अफ्रीका ने होस्ट किया था. लेकिन चैंपियन टीम इंडिया बनी थी. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद 2009 में इंग्लैंड ने होस्ट किया. चैंपियन पाकिस्तान बना. वेस्टइंडीज ने 2010 में होस्ट किया. चैंपियन इंग्लैंड बना. श्रीलंका ने 2012 में होस्ट किया. चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनी. इसके बाद 2014 में बांग्लादेश होस्ट रहा और श्रीलंका चैंपियन बना.
टीम इंडिया ने 2016 में टी20 विश्व कप होस्ट किया. लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा. इस बार वेस्टइंडीज ने खिताब जीता. उसने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. 2021 में यूएई और ओमान होस्ट बने. चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम रही. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने होस्ट किया और इंग्लैंड की चैंपियन बनी. अब यूएस और वेस्टइंडीज होस्ट कर रहे हैं.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. इसका पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद में 26 जून को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में 27 जून को आयोजित होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा. सुपर 8 के मैच भी खेले जाएंगे. टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से है. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.
यह भी पढ़ें : NAM vs Oman: नामीबिया-ओमान ने खेला टी20 विश्व कप का तीसरा सुपर ओवर, जानें बाकी दो कब और किसके बीच हुए