IND vs CAN: बारिश ने प्रैक्टिस रोकी तो जिम में किया वर्क आउट, फ्लोरिडा में ऐसे कटा टीम इंडिया का दिन
T20 World Cup 2024 IND vs CAN: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बारिश की वजह से प्रैक्टिस कैंसिल होने के बाद जिम में पसीना बहाया. जसप्रीत बुमराह ने इसको लेकर एक फोटो शेयर की है.
T20 World Cup 2024 IND vs CAN: टीम इंडिया इस समय फ्लोरिडा में है. यहां उसे कनाडा के खिलाफ मैच खेलना है. भारत का टी20 विश्व कप 2024 में आखिरी ग्रुप मैच होगा. लेकिन यह बारिश की वजह से बाधित हो सकता है. बारिश की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले दिन प्रैक्टिस भी नहीं कर पाए. लिहाजा उन्होंने जिम में वक्त बिताया. जसप्रीत बुमराह ने इसको लेकर अपडेट शेयर किया. टीम इंडिया का फ्लोरिडा में पहला दिन कैसा रहा. यह पढ़ लीजिए.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का फ्लोरिडा में पहुंचने का अपडेट शेयर किया था. यहां काफी बारिश हुई है. मियामी की सड़कों पर पानी भर आया. लेकिन मुकाबला लॉडरहिल में खेला जाना है. यह इलाका भी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ. टीम इंडिया फ्लोरिडा पहुंचने के बाद पहले दिन काफी वक्त तक होटल में ही रुकी रही. यहां खिलाड़ियों ने जिम में भी वक्त बिताया. बारिश के बाद हल्की धूप हुई थी. लेकिन फिर से बारिश शुरू हो गई. इस वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर सके.
जसप्रीत बुमराह ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. इसमें यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज समेत सपोर्ट स्टाफ के साथी नजर आ रहे हैं. बुमराह से बाकी खिलाड़ियों ने भी जिम में पसीना बहाया.
बता दें कि टीम इंडिया अगर कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरी तो वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. विराट कोहली को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है. कोहली अभी तक ओपनिंग कर रहे थे. लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. अगर कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं तो यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है.
🏋️♂️💪 pic.twitter.com/vV44PxuaOa
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) June 14, 2024
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: भारत समेत 6 टीमों ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, इन 10 को जाना पड़ा बाहर, ये रहा पूरा गणित