IND vs ENG Semi Final: चोट से उबरकर इस खिलाड़ी ने किया कमाल, इंग्लैंड पर जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने दिया खास मेडल
IND vs ENG: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा दिया. इस जीत में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन फील्डिंग का भी बड़ा योगदान रहा.
Fielder Of The Match Medal IND vs ENG Semi Final: टी20 भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल खेला गया. जिसमें भारत ने इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बदला ले लिया। भारत ने यह मैच बड़े अंतर से जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में एंट्री मिल गई. अब 29 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जबरदस्त फील्डिंग का प्रदर्शन किया था. जिसमें दो रन आउट विकेट भी शामिल थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द मैच के नाम की घोषणा की गई और हकदार को मेडल दिया गया. इसके लिए टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने टीम को संबोधित किया और खिलाड़ियों के आपसी तालमेल की तारीफ की.
दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को दिया फील्डर ऑफ द मैच का मेडल
टी दिलीप ने इस टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को फील्डर ऑफ द मैच का मेडल प्रदान करने के लिए बुलाया. ऋषभ पंत को मेडल देते हुए कार्तिक ने कहा- "खेल में कई कहानियां होती हैं, लेकिन जिस खिलाड़ी को मैं यह मेडल दे रहा हूं, उससे बेहतर कहानी कम ही देखने को मिलती है. वह जिस चीज से एक साल पहले, या शायद छह महीने पहले गुजरा है, उस वक्त किसी ने भी उसे इस टीम में नहीं देखा होगा. कईयों को उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी इस खेल को खेल पाएगा, लेकिन यहां मैदान पर आकर जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया है, उसे देखकर हर कोई खुश है. उसने सिर्फ मैदान पर रहकर ही करोड़ों लोगों को खुश कर दिया है."
View this post on Instagram
फील्डिंग कोच ने कोहली, पांड्या, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार की तारीफ की
दिलीप ने खासतौर से विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव को हर बार गेंदबाजी के हिसाब से फील्डिंग पोजीशन बदलने में तत्परता दिखाने के लिए सराहा. उन्होंने सूर्यकुमार यादव द्वारा आदिल राशिद को रन आउट करने के लिए लगाए गए बैकफ्लिप और कुलदीप यादव द्वारा लिया गया लियाम लिविंगस्टोन का रन आउट का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पर कोहली को लेकर बने मीम्स, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप