Kapil Dev on Rohit Sharma and Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाना है. यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के गयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा की सेना इस जीत के लिए मैदान में उतरेगी. 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी शैलियों के बीच दिलचस्प अंतर बताया. जिसके बाद कपिल देव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


कपिल देव ने की रोहित और कोहली की तुलना
रोहित की तुलना विराट कोहली से करते हुए कपिल ने कहा कि रोहित अपनी आक्रामकता को उसी तरह से जाहिर नहीं करते हैं, जैसे हमेशा जोश में रहने वाले विराट कोहली करते हैं.


कपिल देव ने एबीपी लाइव कार्यक्रम में कहा- "वह (रोहित) विराट की तरह नहीं खेलता, उछल कूद नहीं करता. लेकिन वह अपनी सीमाओं को जानता है और उन सीमाओं के अंदर उससे बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है."


कपिल देव ने की कप्तान रोहित की तारीफ
रोहित के प्रभाव पर और टिप्पणी करते हुए कपिल ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज कुछ अन्य महान खिलाड़ियों से अलग हैं, जो टीम के हित से पहले अपना स्वार्थ रखते थे.  कपिल ने कहा- "कई बड़े खिलाड़ी आते हैं, वे अपने करियर की परवाह करते हैं, उसी नजरिए से कप्तानी भी करते हैं. इसलिए रोहित के पास एक अतिरिक्त टिक है क्योंकि वह पूरी टीम को खुश रखता है."


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा का जलवा
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा न सिर्फ अपनी कप्तानी के लिए वाहवाही बटोर रहे हैं. बल्कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले 6 मैच खेले हैं. इन 6 मैचों में उन्होंने 159.16 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें सुपर-8 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 224.39 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 92 रन बनाए. इसके साथ ही रोहित शर्मा उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए हुआ अंपायरों का एलान, जानें क्यों टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत