Virat Kohli Meme T20 World Cup 2024 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन विराट कोहली का बल्ला अभी भी खामोश है. इस टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में भारत की पारी का पहला विकेट गिरने वाला विराट कोहली का था.


टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाना है. इससे पहले सेमीफाइनल में विराट कोहली 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली ट्रेंड करने लगे. स्टोरी लिखे जाने तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #ViratKohli पर 76.8k पोस्ट किए जा चुके हैं. जिसमें उनके सपोर्ट में कई पोस्ट हैं तो कुछ उनके खिलाफ किए गए हैं, जबकि विराट कोहली पर बने कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


विराट कोहली पर वायरल मिम्स














टी20 वर्ल्ड कप 2024 विराट कोहली प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच से पहले विराट कोहली के बल्ले से कोई विराट स्कोर नहीं निकला है. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले तक 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 75 रन बनाए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा 37 रन बांग्लादेश के खिलाफ बनाए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के खिलाफ वे शून्य पर आउट हुए हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुके हैं विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 भले ही विराट कोहली के लिए काफी खराब रहा हो. लेकिन कोहली के साथ ऐसा नहीं है कि वह हर बार टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते. टी20 वर्ल्ड कप अब तक आठ बार खेला जा चुका है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसका 9वां एडिशन है. इन आठ संस्करणों में विराट कोहली दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में यह खिताब जीता था.



  • टी20 वर्ल्ड कप 2014: विराट कोहली ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले. इन छह मैचों में उन्होंने 129.14 की स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.

  • टी20 वर्ल्ड कप 2016: विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में पांच मैच खेले. इन पांच मैचों में उन्होंने 146.77 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:
IND vs ENG Semi Final: कोहली के आउट होने पर उदास दिखीं रितिका, देखें कैसे द्रविड़ ने बढ़ाया हौंसला