IND vs ENG Semi Final: कोहली के आउट होने पर उदास दिखीं रितिका, देखें कैसे द्रविड़ ने बढ़ाया हौंसला
Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गई है, लेकिन अभी तक विराट कोहली का बल्ला विस्फोटक रूप लेने में नाकाम रहा है.
Virat Kohli T20 World Cup 2024 Form: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी भारतीयों को खुश कर रहे हैं. फिर चाहे वो कप्तान रोहित शर्मा हों, सूर्यकुमार यादव हों, जसप्रीत बुमराह हों या फिर दूसरे खिलाड़ी. लेकिन अभी तक विराट कोहली के बल्ले से कोई शानदार पारी देखने को नहीं मिली है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भी यही हुआ. विराट कोहली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और तीसरे ओवर में ही इंग्लैंड के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली के आउट होने पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.
कोहली के आउट होने पर आया रोहित की पत्नी और कोच द्रविड़ का रिएक्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. उनका पुराना रिकॉर्ड भी यही कहता है. उन्होंने तीसरे ओवर में मिडविकेट पर छक्का लगाया. जिसके बाद सभी को लगा कि विराट अब विस्फोटक रूप लेने के लिए तैयार हैं. लेकिन उसी तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली 9 गेंदों में 9 रन बनाकर रीस टॉपले की गेंद पर बोल्ड हो गए.
View this post on Instagram
जिसके बाद विराट कोहली पवेलियन में शांत और उदास नजर आए. इसके अलावा रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के चेहरे पर काफी निराशा दिखी. जब ऋषभ पंत आउट हुए तो विराट के चेहरे पर और भी ज्यादा उदासी दिखी. जिसके बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ कोहली के पास गए और उनका हौसला बढ़ाया. यह वाकया कैमरे में कैद हो गया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 विराट कोहली प्रदर्शन
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने इस सीजन के टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं. विराट कोहली ने इन 7 मैचों में 75 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 37 रन बनाए हैं. विराट कोहली अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीरो रन पर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: घातक बॉलिंग से अर्शदीप-बुमराह ने बरपाया कहर, टूट गया 17 साल पुराना रिकॉर्ड