Rohit Sharma Indian Selection: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 05 जून, बुधवार से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर की. टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया. लेकिन इस जीत के बाद रोहित शर्मा के रिएक्शन ने सभी टेंशन बढ़ा दी. दरअसल, टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला, जहां तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिली. न सिर्फ भारतीय बल्कि आयरिश गेंदबाज़ों ने भी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. 


तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छी मदद मिलने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि मुझे नहीं लगता कि हम यहां चार स्पिनर्स खिला सकते हैं. भारतीय टीम ने 15 अपने सदस्यीय स्क्वॉड में 4 स्पिनर्स और सिर्फ 3 पेसर को चुना है, जो उनके लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है. रोहित शर्मा ने टीम चयन के बाद कहा था कि उन्हें 4 स्पिनर्स चाहिए थे. लेकिन अब न्यूयॉर्क की पिच उनके फैसले को कहीं न कहीं गलत साबित कर रही है. हालांकि ग्रुप स्टेज के बाद टीम इंडिया बाकी के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेगी, जहां स्पिनर्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं. 


मैच के बाद रोहित शर्मा ने जताई चिंता 


आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "नहीं लगता कि यहां चार स्पिनर्स खिला सकता हूं. जब हमने टीम का चयन किया था, तब हम संतुलन चाहते थे. अगर यहां कंडीशन सीमर्स के लिए हैं, तो हम वह चाहते थे. स्पिन बाद में भूमिका निभाएगी. आज चार तेज़ गेंदबाज़ों वाली पिच थी और फिर हम दो स्पिनर्स लाने में कामयाब रहे, जो ऑलराउंडर्स हैं. सही कहूं तो मुझे नहीं पता कि पिच से क्या उम्मीद की जाए." 


भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हम तैयारी करेंगे अगर ऐसी ही कंडीशन होगी (पाकिस्तान के खिलाफ). यह एक तरह का ऐसा मैच होगा, जिसमें सभी 11 को योगदान देना होगा. यह मुश्किल था, लेकिन बीच में कुछ वक़्त बिताना और समझना कि वहां किस तरह के शॉट्स खेलने हैं."


 


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद क्या बोले रोहित शर्मा? चोट पर भी दिया अपडेट