IND vs IRE: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित ने बताया कि टीम 2 स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर्स (रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल) के साथ जाने का फैसला लिया है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है और टीम में यशस्वी जायसवाल को भी जगह नहीं दी गई है. विराट कोहली, रोहित के साथ मिलकर ओपनिंग करेंगे. दूसरी ओर आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने भी उम्मीद जताई कि मैदान की कंडीशंस काफी चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं और वे अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते.


टॉस के बाद रोहित शर्मा का बयान


टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, तैयारी काफी अच्छी रही है और यहां के वातावरण के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि पिच उससे काफी अलग है, जिस पर हमें खेलने की आदत है. कंडीशन के बारे में हम ज्यादा नहीं जानते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि हम चेज़ करें. कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं."


टॉस के बाद पॉल स्टर्लिंग का बयान


आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा, "हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते. हम काफी अच्छी तैयारी करते हुए यहां पहुंचे हैं और हाल ही में नीदरलैंड्स में ट्राई सीरीज खेली थी. हमारे पास काफी मैच विनिंग प्लेयर्स हैं और शुरू में कंडीशंस के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास करेंगे."


भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज


आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन:  पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकान टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडार, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन वाईट


यह भी पढ़ें:


IND VS IRE: 'वाह राहुल...', राहुल द्रविड़ की उर्दू तो देखिए; ऐसी फिसली जुबान कि रिपोर्टर्स भी लगाने लगे ठहाके