T20 World Cup 2024 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में मैच आयोजित होगा. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर प्रतिक्रिया दी है. आमिर ने रोहित की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित दुनिया के अच्छे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. वे 15-20 गेंदें खेलने के बाद ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. आमिर ने भारत और पाकिस्तान के मैच पर भी रिएक्शन दिया है.


आमिर ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा, ''रोहित वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. वे जब अपने टाइम पर आते हैं तो किसी को नहीं छोड़ते हैं. बतौर गेंदबाज आपके पास मौका होता है कि आप शुरुआत में पैड पर या डंडों पर मार लो. जब वे 15-20 बॉल खेल लेते हैं तो मुश्किल बल्लेबाज बन जाते हैं. रोहित ने जो (पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019) पारी खेली थी, मुझे लगता है कि उनकी वह बेस्ट इनिंग्स थी. रोहित की उस पारी ने पूरा मैच बदल दिया था.'' 


आमिर ने भारत और पाक मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''भारत और पाकिस्तान के मैच कभी आसान नहीं होते हैं. वे हमेशा मनोरंजन से भरे होते हैं. बतौर क्रिकेटर मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान और इंडिया के जितने मैच हो सकें, उतने फ्यूचर में होने चाहिए.''


अगर आमिर के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 59 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 65 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. आमिर ने 61 वनडे मैचों में 81 विकेट चटकाए हैं. वे 36 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 119 विकेट लिए हैं. अब वे टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: हार गए तो क्या खाना भी न खाएं? शर्म से पानी-पानी पाकिस्तान, टाला डिनर प्लान