IND vs PAK Pitch: गेंदबाज़ों की बोलेगी तूती, बल्लेबाज़ों की होगी बत्ती गुल? जानें भारत-पाक मैच के लिए कैसी होगी पिच
IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप का 2024 का 19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच के लिए पिच कैसी हो सकती है.
![IND vs PAK Pitch: गेंदबाज़ों की बोलेगी तूती, बल्लेबाज़ों की होगी बत्ती गुल? जानें भारत-पाक मैच के लिए कैसी होगी पिच T20 World Cup 2024 IND vs PAK New York Nassau County International Cricket Stadium Pitch report know every detail IND vs PAK Pitch: गेंदबाज़ों की बोलेगी तूती, बल्लेबाज़ों की होगी बत्ती गुल? जानें भारत-पाक मैच के लिए कैसी होगी पिच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/cc2cfb7062e1e1ecb297cdd8bae8c89b1717463669479582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 IND vs PAK Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मकाबला 09 जून, रविवार को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत न्यूयॉर्क में नए बने नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी. यह मैदान गेंदबाज़ों के लिए अब तक जन्नत के जैसा दिखा है. यहां तेज़ गेंदबाज़ों की तूती बोली है. ऐसे में भारती और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भी गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिल सकता है.
भारत-पाक मैच के लिए पिच रिपोर्ट
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला गया था. दोनों के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला रहा, जो पूरी तरह से गेंदबाज़ों के पक्ष में रहा. तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद के साथ अच्छी स्विंग के साथ ज़बरदस्त बाउंस देखने को मिली. बाउंस और स्विंग ने बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया. श्रीलंका और अफ्रीका के बीच सुबह (10:30) मुकाबला खेला गया था. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी सुबह ही होना है.
मैच में श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में सिर्फ 77 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा कगीसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले थे. वहीं ओटनील बार्टमैन ने 1 विकेट अपने नाम किया था. तेज़ गेंदबाज़ों के साथ स्पिनर्स को भी मदद प्राप्त हुई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने भी दिक्कत का सामना किया था और टीम को 16.2 ओवर में 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली थी.
आयरलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 05 जून, बुधवार से करेगी. आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला भी न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले मैदान का अच्छे से अनुभव ले सकेगी.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)