(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया के "पनौती" हुए इमोशनल, लोग बोले- 'शक्तियों का सही इस्तेमाल'
T20 World Cup 2024 Final IND vs SA: टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. IND ने T20WC 2024 में SA को 7 रन से हरा दिया. जिसके बाद जश्न की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.
Team India Champion Prafull Billore Emotional Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद हर भारतीय जश्न में डूबा हुआ है. भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड का खिताब जीता है. यह फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस जीत के लिए खिलाड़ी जहां मेहनत कर रहे थे, वहीं फैंस के हाथ दुआओं के लिए उठे हुए थे. लेकिन MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोरे (Prafull Billore) सोशल मीडिया पर अलग ही अंदाज में टीम का सपोर्ट करने में लगे हुए थे. अब जब भारतीय टीम ने यह फाइनल मैच जीत लिया है तो प्रफुल बिल्लोरे का एक इमोशनल वीडियो सामने आया है.
प्रफुल बिल्लोरे का आया इमोशनल वीडियो
सफेद टी-शर्ट पहने प्रफुल बिल्लोरे ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी नम आंखें पोंछते और बिना कुछ कहे विक्ट्री का संकेत देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो महज सात सेकंड का है. उस सफेद टी-शर्ट पर लिखा है "नफरत ही नया प्यार है." इस पोस्ट के कैप्शन में प्रफुल बिल्लोरे ने लिखा है - "सिर्फ और सिर्फ भारत के लिए." इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में कई बातें लिखीं. लेकिन कई लोगों ने लिखा- 'शक्तियों का सही इस्तेमाल'
For one and only India 🇮🇳❤️🔥 😢 pic.twitter.com/0BAP1anHl1
— Prafull Billore (@pbillore141) June 29, 2024
इसके अलावा प्रफुल बिल्लोरे ने इस सफेद टी-शर्ट के साथ दो अलग-अलग पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- "मैं रो रहा हूं" और दूसरी पोस्ट के कैप्शन में प्रफुल बिल्लोरे ने वही बात लिखी जो उनकी टी-शर्ट पर लिखी थी.
ऐसे बनें सोशल मीडिया के पनौती
सेमीफाइनल मैच से पहले प्रफुल बिल्लोरे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. यूजर्स उन्हें पनौती बताते हुए पोस्ट शेयर करने लगे. दरअसल, इससे पहले प्रफुल बिल्लोरे ने जिस भी शख्स के पक्ष में बात की है या जिसके साथ तस्वीर शेयर की है, उसके साथ कुछ बुरा हुआ है. इसके बाद सेमीफाइनल मैच से पहले प्रफुल बिल्लोरे ने इंग्लैंड के समर्थन में पोस्ट करना शुरू कर दिया. फिर भारत ने सेमीफाइनल जीत लिया. फिर फाइनल मैच से पहले प्रफुल बिल्लोरे ने साउथ अफ्रीका के सपोर्ट में खड़े होकर एडिट की हुई फोटो शेयर की. जो काफी वायरल हुई. जिसके बाद देखा गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया.