Team India Head Coach Rahul Dravid Farewell: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. भारतीय समय के मुताबिक यह मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की टीम इस फाइनल मुकाबले को पूरी ताकत से जीतना चाहेगी. क्योंकि टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का यह आखिरी मुकाबला है. या यूं कहें कि हेड कोच राहुल द्रविड़ का यह विदाई मुकाबला है.


पिछले एक साल पर नजर डालें तो भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट के तीनों फॉर्मेट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. जिसमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में जीत की काफी उम्मीदें हैं.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच और बतौर हेड कोच अपने आखिरी मैच से पहले राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तारीफ करते नजर आए. जहां उन्होंने टीम की लगातार जीत की तारीफ की. द्रविड़ ने कहा- "मुझे लगता है कि लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना अच्छी बात है. पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रहना और फाइनल में पहुंचना टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिलता है. टेस्ट, वनडे और टी20, हर फॉर्मेट में हमारे खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है. आपने जो पूछा, अगर हम अच्छा खेलते हैं और थोड़ा भाग्य साथ देता है तो हम जीत जाएंगे."


राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल और फाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर होने के बावजूद भारतीय टीम मैच के लिए तैयार है. उन्होंने बताया- "तैयारी के लिहाज से हमारे पास सिर्फ एक दिन का समय है, इसलिए अभ्यास की संभावना कम है. अब सिर्फ इतना ध्यान देना है कि खिलाड़ी शारीरिक, मानसिक और रणनीतिक रूप से फाइनल के लिए तैयार हों."


शनिवार को आखिरी बार टीम की कमान संभालने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाकतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत सिर्फ उन्हीं चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है जिन्हें नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने कहा- "ये वो चीजें हैं जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं. हम फ्रेश रहें, चोटों का ध्यान रखें और रणनीति पर चर्चा करें. साथ ही मानसिक रूप से रिलेक्स रहें और मैच को लेकर उत्साहित रहें."


यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पर कोहली को लेकर बने मीम्स, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप