T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Umpires Name: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस फाइनल मैच के लिए अंपायरों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट फैंस थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं. जिसमें फिल्ड अंपायर के रूप में रिचर्ड केटलबोरो (Richard Kettleborough) का नाम नहीं है.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के लिए अंपायर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में रिची रिचर्डसन रेफरी होंगे. क्रिस गाफानी (न्यूजीलैंड) और रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे. वहीं, रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड) टीवी अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे. रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया) इस फाइनल मैच के चौथे अंपायर होंगे.


टीम इंडिया के लिए पनौती साबित हुए हैं केटलबोरो
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह राहत की बात है कि रिचर्ड केटलबोरो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के फिल्ड अंपायर नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि केटलबोरो की मौजूदगी में भारत को कई अहम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल और टी20 विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2014 टी20 विश्व कप फाइनल में भी भारत को केटलबोरो के सामने हार का सामना करना पड़ा था.


भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल कब और कहां देखें?
2 जून से चल रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच अब खेला जाना है. यह फाइनल मैच 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. यह फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है. आप इस मैच को भारत में ओटीटी ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. इसका लाइव प्रसारण हॉटस्टार डॉट कॉम वेबसाइट पर भी दिखाया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच टीवी पर देखने के लिए आपको स्टारस्पोर्ट नेटवर्क का रुख करना होगा.


यह भी पढ़ें:
Rahul Dravid: एक साल, 3 ICC फाइनल! रोहित की टीम T20 World Cup जीतकर राहुल द्रविड़ को देगी फेयरवेल गिफ्ट?