IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में फिक्सिंग! भारत-आयरलैंड मैच पर खड़ा हुआ विवाद, जानें क्या है मामला
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड मैच के टॉस के दौरान एक दुर्लभ घटना घटी, जिसे देख लोग भारत-आयरलैंड मैच के फिक्स होने का दावा कर रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला?
IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और आयरलैंड का मैच 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस भिड़ंत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मगर इससे पहले मैदान पर एक अनोखी और दुर्लभ घटना घटी, जिससे सोशल मीडिया पर लोग मैच फिक्स होने का दावा करने लगे हैं. दरअसल जब रोहित ने सिक्का उछाला और वह नीचे गिरा तो मैच रेफरी असमंजस में दिखाई पड़ा. मैच रेफरी ने पहले बताया कि आयरलैंड ने टॉस जीता है, लेकिन तभी पलटी मारते हुए बताया कि रोहित शर्मा ने टॉस जीता है. बस इसी वजह से इंटरनेट के माध्यम से लोगों ने टॉस पर विवाद खड़ा कर दिया है. लोग इस मामले पर अजीब तरीके का रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने कहा कि BCCI ने ICC को खरीद लिया है, वहीं किसी ने मैच को ही पूरी तरह फिक्स बता डाला है.
एक फैन ने समझाई कहानी
एक तरफ टॉस को लेकर लोग मैच ऑफिशियल्स, BCCI और यहां तक कि ICC को भी ट्रोल करने में लगे हैं. मगर एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को बयां करते हुए बताया कि आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने हेड्स की मांग की थी. रेफरी असल में उनकी कॉल सुन नहीं पाया था, इसलिए उसने स्टर्लिंग की तरफ उंगली करते हुए पूछा कि उनकी कॉल क्या थी. पॉल ने हेड्स मांगा था, लेकिन सिक्के पर टेल्स आया था इसलिए रेफरी ने बाद में रोहित शर्मा की तरफ इशारा करते हुए बताया कि उन्होंने टॉस जीता है.
Big confusion at the toss. The match referee first said Ireland captain Paul Stirling had won the toss, and then changed his mind to say Rohit Sharma won it 🇮🇳🤯🤯🤯#INDvIRE #T20WorldCup #tapmad #HojaoADFree pic.twitter.com/pPi5EaFbUl
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 5, 2024
युजवेंद्र चहल का नाम भूले रोहित शर्मा
भारत बनाम आयरलैंड मैच के टॉस के दौरान एक और अजीब घटना घटी. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि रोहित शर्मा अक्सर बातों को भूल जाते हैं. जब टॉस के बाद उनसे भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुलदीप यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और एक और खिलाड़ी है, जिसे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: