IND vs IRE Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-आयरलैंड का मैच? जानिए कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम
T20 World Cup 2024: भारत का मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय समयानुसार 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहा है. फैंस को चिंता है कि कहीं बारिश मैच का मजा किरकिरा न कर दे.
![IND vs IRE Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-आयरलैंड का मैच? जानिए कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम T20 World Cup 2024 India vs Ireland weather report New York Nassau County International Cricket Stadium pitch report IND vs IRE Probable playing XI IND vs IRE Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-आयरलैंड का मैच? जानिए कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/387649cd10cbfb9a56d2703fc6e364131717553248101854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 IND vs IRE: आज यानी 5 जून को भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह आठवां मैच है, जिसमें भारत का सामना आयरलैंड से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि यह मैच ग्रुप ए का दूसरा मैच है. ऐसे में सभी की नजरें न्यूयॉर्क के मौसम पर टिकी हैं. फैंस को चिंता है कि कहीं बारिश भारत के पहले मैच में खलल न डाल दे.
न्यूयॉर्क के मौसम का सूरत-ए-हाल
वेदर डॉट कॉम के अनुसार, न्यूयॉर्क में सुबह के समय आसमान साफ रहने की उम्मीद है और तापमान 30°C के आसपास रहेगा. हालांकि, मैच के दौरान हल्की बौछार या गरज के साथ तूफान आने की भी संभावना है. हवा 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से साउथ-वेस्ट दिशा से चल सकती है और हवा में नमी 54% रहने का अनुमान है.
नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
पिछले मैच में पिच धीमी नजर आई थी और आउटफील्ड भी काफी धीमा था, जिसने बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने में परेशानी खड़ी कर दी थी. ऐसे में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है, जैसा कि साउथ अफ्रीका के नॉर्टजे और रबाडा ने पिछले मैच में किया था. इसके अलावा, कलाई की ताकत रखने वाले बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, ठीक उसी तरह से जैसे हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में अच्छा खेला था.
संभावित प्लेइंग इलेवन
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
- आयरलैंड: लोरकन टकर (विकेटकीपर), एंडी बालबर्नी, हैरी टेक्टर, मरेयर एडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गेरेथ डेलाने, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, बैरी व्हाइट, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)