IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप 2024 के पोस्टर बॉय बने शुभमन-शाहीन, गायब हुआ कोहली का चेहरा?
T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 विश्व कप 2024 का 1 जून से आगाज होगा. टीम इंडिया का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला न्यूयॉर्क में 5 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़ा एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इसमें शुभमन गिल और पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी की तस्वीर बनी हुई है. दावा किया जा रहा है कि यह पोस्टर आईसीसी ने जारी किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आईसीसी के पोस्टर में एक समय तक विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर छपा करती थी. लेकिन वायरल हो रहे पोस्टर में इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर नहीं है. टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी पोस्टर में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में टीम इंडिया को लेकर एक अहम खबर सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्वकप 2024 के लिए कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था. बीसीसीआई रवींद्र जडेजा को भी मौका दे सकती है. स्पिनर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज पर भी भरोसा जताया जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं. लेकिन सिराज की हालिया फॉर्म चिंता का सबब बन सकती है.
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा. टीम न्यूयॉर्क में तीन मैच खेलेगी. उसका पहला मैच आयरलैंड से है. इसके बाद पाकिस्तान से मुकाबला है. भारत और यूएसए के बीच 12 जून को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबल न्यूयॉर्क में आयोजित होगा. टीम इंडिया और कनाडा के बीच 15 जून को मैच खेला जाएगा. यह फ्लोरीडा में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: दोनों पैरों में था फ्रैक्चर, डॉक्टर दे चुके थे जवाब; लेकिन अब आग उगल रहा लखनऊ का ये खिलाड़ी