T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के चैंपियन बनने का पाकिस्तान ने कर दिया टोटका, 16 साल बाद बना संयोग
India vs Pakistan: पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. पाक ने इस हार के बाद टीम इंडिया के चैंपियन बनने का टोटका कर दिया है.
India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया रविवार शाम इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता. लेकिन पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. उसे यूएसए ने सुपर ओवर में हरा दिया. पाकिस्तान की इस हार के साथ ही टीम इंडिया के चैंपियन बनने का टोटका हो गया है. करीब 16 साल बाद का इतिहास रिपीट हो रहा है.
दरअसल पिछली बार टीम इंडिया टी20 विश्व कप में तब चैंपियन बनी थी जब पाकिस्तान को मैच टाई होने के बाद हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी पाकिस्तान की टीम मैच टाई होने के बाद हार गई. उसे यूएसए ने हरा दिया. अगर भारत की मौजूदा टीम को देखें तो वह काफी मजबूत है. इस वजह से भी टीम इंडिया खिताब की दावेदार है.
2007 में मैच टाई होने के बाद हार गया था पाकिस्तान -
टीम इंडिया 2007 में टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक मैच टाई होने के बाद हार गई थी. पाकिस्तान ने अपना दूसरा मैच भारत के खिलाफ खेला था. इसमें टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 141 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने इसके जवाब में स्कोर की बराबरी कर ली. इसके बाद बॉल आउट हुआ. इसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया 2007 में चैंपियन बन गई थी.
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को चटाई थी धूल -
टीम इंडिया ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को ही शिकस्त दी थी. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था. भारत ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए थे. इस दौरान गौतम गंभीर ने 75 रनों की दमदार पारी खेली थी. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया था.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: 25 डॉलर देकर टीम के साथ खाओ खाना, फ्री में लो सेल्फी; USA में पाक खिलाड़ियों का भिखमंगा रूप