टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है और जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय टीम के चयन को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया गया है. बताया जा रहा है कि टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होने की रेस में संजू सैमसन से केएल राहुल बहुत आगे चल रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की जगह लगभग पक्की लग रही है. दूसरी ओर रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और आवेश खान में से किसी एक का चयन किया जा सकता है.


ये रिपोर्ट ऐसे समय पर सामने आई है जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बहुत जल्द चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से मुलाकात की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा 27 अप्रैल को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच से पूर्व अजीत अगरकर से मुलाकात करने वाले हैं. चूंकि केएल राहुल को बैकअप कीपर के रूप में रखने की खबर सामने आई है, ऐसे में संभव ही ऋषभ पंत की भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है. पंत आईपीएल 2024 में अभी तक 9 मैचों में 342 रन ठोक चुके हैं.


संजू सैमसन का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. सीजन में एक तरफ सैमसन ने 314 रन बनाए हैं, वहीं राहुल 302 रन बना चुके हैं. फिर भी ऐसा लग रहा है जैसे केएल राहुल के चयन को तवज्जो दी जा सकती है. बिश्नोई इसलिए चयन की रेस में बने हुए हैं क्योंकि पिछली कुछ सीरीज में वो नियमित रूप से भारतीय टीम में लेग स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने मात्र 5 विकेट लिए हैं. ज्यादा विकेट लेने और मौजूदा फॉर्म के आधार पर आवेश खान और अक्षर पटेल में से किसी एक को चुना जा सकता है, जिन्होंने अभी तक सीजन में क्रमशः 8 और 7 विकेट चटकाए हैं.


यह भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 5 विकेटकीपर में टक्कर, जानें IPL 2024 में कैसा है किसका प्रदर्शन