फिर दौड़ेगी 'रावलपिंडी एक्सप्रेस', Shoaib Akhtar ने रिटायरमेंट से वापसी का किया एलान!
Shoaib Akhtar: PAK vs NZ के आखिरी टी20 मैच में शोएब अख्तर मैदान पर नजर आए. मैदान पर उन्हें देखने के बाद फैंस 'शाओब शाओब' के नारे लगाने लगे, जिसके बाद शोएब ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिससे फैंस बेताब हो गए.
T20 World Cup 2024: 27 अप्रैल को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच खेला गया. पाकिस्तान ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया. मैच के दौरान शोएब अख्तर भी मैदान पर थे. स्टेडियम में मौजूद दर्शक शाओब के नारे लगाने लगे, जिसके बाद शोएब अख्तर ने कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिससे फैंस बेताब हो गए.
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर बना रहें रिटायरमेंट से वापसी का प्लान?
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच के दौरान शोएब वहां मौजूद थे. वहां उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जश्न मना रही भीड़ को सौंपी. मैदान का माहौल हुआ इतना जबरदस्त कि "रावलपिंडी एक्सप्रेस" वापसी का सोचने लगे. इसके बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए संन्यास से वापसी की ओर इशारा किया.
शोएब अख्तर ने ट्विटर पर क्या लिखा?
शोएब अख्तर ने ट्वीट में लिखा, "वो 'शाओब शाओब' के नारे बहुत दिल को छू लेने वाले थे. मैं फिर से आप सभी के लिए गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर जाना चाहता था. रोंगटे खड़े हो गए! !" इस इमोशनल मैसेज को देख फैंस भी कमेंट में उन्होंने दोबारा देखने की बातें कहने लगे.
Those "shaibi shabi" chants were so heart touching. I wanted to go out and bowl for all of you again.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 28, 2024
Goosembumps!! pic.twitter.com/0MMccitPN1
कब होगा IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच?
टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2 जून से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 रविवार, 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप हेड टू हेड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अब तक 7 बार भिड़ चुके हैं. इनमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं. तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ 1 मैच जीत सका है. एक मैच टाई हुआ था.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ: पहले ओवर में शाहीन अफरीदी से घातक कोई नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड