T20 World Cup 2024 Live Streaming: भारत में कब, कहां और कैसे देखें टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग? जानें फुल डिटेल्स
IND vs PAK: टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. दोनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेले जाएंगे
T20 World Cup 2024: आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. वहीं, इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश को आसानी से हराया. हालांकि, टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. भारत और आयरलैंड की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. लेकिन भारतीय फैंस इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कैसे और कहां देख पाएंगे? बहरहाल, हम आपको बताएंगे इससे जुड़ी सारी डिटेल्स.
भारतीय समयनुसार मैच कब शुरू होंगे?
आज पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराया. अमेरिका बनाम कनाडा मैच भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे से खेला गया. वहीं, आजे के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज और पापुआ न्यूगिनी की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की बात करें तो पहले तीनों मैच रात 8 बजे शुरू होंगे. भारत के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा को रखा गया है. इस टूर्नामेंट के मैच भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे के अलावा रात 8 बजे, रात 9 बजे, सुबह 5 बजे, रात 12.30 बजे और रात 10.30 बजे से खेले जाएंगे. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
यहां देख सकेंगे लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग...
वहीं, भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख सकेंगे. बताते चलें कि भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: रोहित-अफरीदी से लेकर आमिर-विराट तक, भारत-पाक मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग