SA vs BAN T20 World Cup: बीते सोमवार टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हरा दिया था. महमदुल्लाह के क्रीज़ पर रहते बांग्लादेश की जीत लगभग पक्की लग रही थी, लेकिन 17वें ओवर में घटी एक घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल 17वें ओवर में महमदुल्लाह के खिलाफ LBW की अपील हुई, जिसके लिए अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था. मगर जब DRS लिया गया तो महमदुल्लाह को नॉट-आउट पाए गए. इस घटना का विवादास्पद लम्हा यह रहा कि गेंद महमदुल्लाह के पैड से लग कर बाउंड्री रेखा को पार कर गई थी, फिर भी बांग्लादेश को 4 रन नहीं दिए गए थे.


मामले को विस्तार से जानें


बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 114 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. 16.1 ओवर खेले जाने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खो कर 88 रन बना लिए थे. अनुभवी बल्लेबाज महमदुल्लाह उस समय 18 गेंद में 15 रन बनाकर क्रीज़ पर सेट हो चुके थे. 17वें ओवर में ओटनील बार्टमैन बॉलिंग कर रहे थे और ओवर की दूसरी गेंद महमदुल्लाह के पैड से टकरा कर फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री पर चली गई थी. मगर दक्षिण अफ्रीकी खेमे ने इस पर LBW की अपील की थी. महमदुल्लाह ने DRS लिया तो पाया गया कि गेंद लेग स्टम्प को पूरी तरह मिस कर रही थी.


अब मामला था कि गेंद के बाउंड्री पर जाने के चलते बांग्लादेश को 4 रन मिलेंगे या नहीं. अंपायर ने बांग्लादेश को कोई रन ना देने का इशारा किया. यहां तक कि कमेंटेटर्स ने भी अंपायर के इस फैसले को गलत बताया, तो भला बांग्लादेशी फैंस चुप कहां बैठने वाले थे. चूंकि बांग्लादेश की हार का अंतर भी 4 रन था, इसलिए विवाद खड़ा हो चला है कि अगर टीम को 4 रन मिले होते तो बांग्लादेश आसानी से इस मैच को जीत सकती थी.


क्या है नियम?


भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस विषय पर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए बताया कि बांग्लादेश को 4 रन क्यों नहीं दिए गए. उन्होंने बताया कि महमदुल्लाह को LBW आउट दिया गया और गेंद पैड से लग कर बाउंड्री पर चली गई, लेकिन DRS में अंपायर के फैसले को बदल दिया गया. बांग्लादेश को रन इसलिए नहीं मिले क्योंकि एक बार बल्लेबाज को आउट दे दिया जाए तो बॉल डेड हो जाती है. फिर उस पर चौका जाए या छक्का, बल्लेबाज को आउट दिए जाने के बाद वे रन नहीं गिने जाएंगे.


अंबाती रायडू ने भी दी प्रतिक्रिया


इस विषय पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्रिकेट के 150 साल के इतिहास में कोई अंपायर उस गेंद पर बल्लेबाज को आउट करार नहीं देगा. वह बहुत बेकार फैसला रहा. केवल लेग स्टम्प का छोटा सा भाग दिखने का ये मतलब नहीं है कि बल्लेबाज आउट है. आपको गेंद का एंगल भी देखना होता है, जहां से गेंद आ रही थी."


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: सुपर 8 की दौड़ दिलचस्प, इन 3 एसोसिएट देशों पर सबकी नजर; USA भी लिस्ट में शामिल