T20 World Cup Facts: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर हो रहा है. अब लीग मैचों के बाद सुपर-8 राउंड शुरू हो चुके हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि यह टी20 वर्ल्ड कप कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. इस फेहरिस्त में कई बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन 10 बड़े खिलाड़ियों पर जो संभवतः आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं.


डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके अलावा वह तकरीबन 38 बरस के हो चुके हैं. लिहाजा, आगामी टी20 वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का खेलना बहुत मुश्किल है. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप डेविड वॉर्नर के लिए आखिरी साबित हो सकता है.


जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह 33 वर्षीय खिलाड़ी अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा है.


मार्कस स्टॉयनिस
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस के लिए वर्ल्ड कप मिलाजुला रहा है. लेकिन यह खिलाड़ी अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है. साथ ही मार्कस स्टॉयनिस की उम्र तकरीबन 35 साल हो चुकी है.


जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में लगातार फ्लॉप रहे. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप में लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 34 वर्षीय जॉनी बेयरस्टो आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं.


मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लगातार फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझते रहे हैं. इसके अलावा यह तेज गेंदबाज तकरीबन 35 बरस का हो चुका है. लिहाजा, आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक मिचेल स्टार्क के खेलना बहुत मुश्किल है.


विराट कोहली


विराट कोहली की स्ट्राइक रेट और फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली तकरीबन 36 साल के हो चुके हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान की फिटनेस शानदार है, लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उम्र आड़े आ सकती है.


रोहित शर्मा


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 37 बरस की उम्र पार कर चुके हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में लगाातर फ्लॉप रह रहे हैं. ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा का खेलना आसान नहीं होगा.


ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजों के लिए बड़ी आफत बनकर सामने आते रहे हैं. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में संभवतः आखिरी बार खेल रहे हैं. इस तेज गेंदबाज की उम्र तकरीबन 35 साल है.


केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की उम्र तकरीबन 34 साल हो चुकी है. इसके अलावा यह खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ालने में संघर्ष करता रहा है.


क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक संभवतः आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. वह कई बार संकेत दे चुके हैं कि इसके बाद साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. लिहाजा, इस बात के आसार बेहद कम हैं कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा.


ये भी पढ़ें-


T20 WC 2024: 9 दिन और 5 मैच, आगे सफर नहीं है आसान... बेहद थकाने वाला है टीम इंडिया का शेड्यूल


T20 WC 2024: पैट कमिंस के हैट्रिक से बन गया है गजब संयोग, अब भारत का चैंपियन बनना तय!