T20 World Cup 2024 Details: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. अगले साल खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून के महीने में खेला जा सकता है. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले 2022 में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनी थी. वहीं टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. 


‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 का टी20 विश्व कप 4 से 30 जून के बीच खेला जा सकता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि विश्व कप की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और अमेरिका करेगा. वर्ल्ड कप 10 वेन्यू में खेला जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया कि आईसीसी ने इस हफ्ते अमेरिका में कुछ चुने हुए वेन्यू का निरीक्षण किया. ऐसा पहली बार होगा कि अमेरिका कोई ग्लोबल टूर्नामेंट होस्ट करेगा. 


टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें इस हफ्ते आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी के क्षेत्रीय क्वालीफायर के ज़रिए 20 टीमों विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इसके अलावा अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इंडिया, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़ और यूएसए की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है. 


क्षेत्रीय क्वालिफायर से पहले ही 12 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया था. इसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ और अमेरिका शामिल है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमें- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हैं. वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई किया है. 


रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार का टी20 विश्व कप पिछले दो संस्करणों के मुकाबले अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछले दो संस्करणों में पहले चरण के बाद सुपर-12 आता था. लेकिन 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीमों को पहले चरण के लिए 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 की टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांट जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI 2nd ODI Live Streaming: बारबाडोस में सीरीज़ पर कब्ज़ा करने उतरेगी इंडिया, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?