NAM vs Oman Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच खेला गया. मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला. सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत दर्ज की. सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया ने 21 रन बनाए और ओमान को 22 रनों का लक्ष्य दिया. रन चेज़ में ओमान 1 विकेट पर 10 रन ही बना सकी. नामीबिया के लिए सुपर ओवर में डेविड वीजे हीरो बने. वीजे ने पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में कमाल किया. 


मैच में पहले बैटिंग करते हुए ओमान 19.4 ओवर में 109 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिली और टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना सकी, जिसके बाद मुकाबला टाई हो गया और सुपर ओवर कराया गया. सुपर ओवर में नामीबिया ने जीत हासिल कर शानदार तरीके से टी20 विश्व कप की शुरुआत की.  


ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, डेविड वीज़े ने किया कमाल


सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने उतर नामीबिया ने 21 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए डेविड वीजे ने शुरुआती दो गेंदों में चौका और छक्का लगाकर 10 रन बनाए. फिर तीसरी गेंद पर 2 रन लिए और चीथे गेंद पर 1 रन आया. इसके बाद स्ट्राइक पर आए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 2 गेंदों में 2 चौके लगाकर टीम को 21 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया. 


फिर सुपर ओवर में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के सामने बॉलिंग करने आए डेविड वीजे ने 1 विकेट लेकर सिर्फ 10 रन खर्चे. वीजे की पहली गेंद पर ओमान के नसीम खुशी ने 2 रन लिए और फिर अगली गेंद डॉट रही. इसके बाद तीसरी गेंद पर नसीम बोल्ड हो गए. फिर बैटिंग के लिए आए आकिब ने अगली दो गेंदों पर 1-1 रन बनाया और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, जिसके बाद ओमान 10/1 रन ही बना सकी.


दूसरी पारी में नामीबिया ने भी बनाए 109 रन, टाई हुई मैच, सुपर ओवर में जीते


110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया. टीम को पहला झटका माइकल वैन लिंगन के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद निकोलास डेविन और जान फ्राइलिनक ने दूसरे विकेट के लिए 42 (49 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को स्थिरता मिली. इस साझेदारी का अंत 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ जब निकोलास डेविन आउट हुए. डेविन ने 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. 


इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जान फ्राइलिनक और गेरहार्ड इरास्मस ने 31 (36 गेंद) रन जोड़े. इस साझेदारी को अयान खान ने कप्तान गेरहार्ड ने विकेट से तोड़ा. गेरहार्ड ने 16 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाए. इसके बाद टीम ने चौथा विकेट जेजे स्मित के रूप में 18वें ओवर में गंवाया. स्मित ने 12 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए.


इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट जान फ्राइलिन्क के रूप में खोया. फ्राइलिन्क ने 48 गेंदों में 6 चौके की मदद से 45 रन बनाए. फिर जेन ग्रीन बिना खाता खोले दूसरी गेंद पर आउट हो गए. फिर आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए था और सिर्फ 1 रन ही बना और मैच टाई हो गया, जिसके सुपर ओवर हुआ और नामीबिया ने जीत दर्ज कर ली.


 


ये भी पढ़ें...


Pat Cummins MLC: IPL के बाद अब एमएलसी में कहर बरपाएंगे पैट कमिंस, जानें किस टीम से खेलेंगे