T20 World Cup 2024 OMAN vs NAM: विश्व कप 2024 के तीसरे मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हरा दिया. ओमान ने पहले बैटिंग करते हुए 109 रन बनाए. इसके जवाब में नामीबिया की टीम ने भी स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद सुपर ओवर हुआ. इसमें नामीबिया ने जीत दर्ज की. टीम के लिए सुपर ओवर में डेविडे वीजे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया.
नामीबिया ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 21 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए डेविड वीजे बैटिंग करने आए. ओमान ने बिलाल खान को ओवर सौंपा. बिलाल के ओवर की पहली ही गेंद पर वीजे ने चौका जड़ दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर छक्का लगा दिया. उन्होंने तीसरी गेंद पर 2 रन ले लिए. इसके बाद सिंगल लेकर स्ट्राइक इरासमस को दे दी. उन्होंने ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर चौका लगा दिया. इस तरह नामीबिया ने 21 रन बना लिए.
नामीबिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम के लिए नसीम खुशी बैटिंग करने आए. वहीं नामीबिया ने वीजे को ओवर सौंपा. खुशी ने पहली गेंद पर डबल लिया. इसके बाद अगली बॉल डॉट रही. टीम को तीसरी गेंद पर झटका लग गया. वीजे ने खुशी को आउट कर दिया. इसके बाद आकिब बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने सिंगल लिया. वहीं मकसूद ने भी सिंगल ले लिया. आकिब ने आखिरी बॉल पर छक्का जड़ दिया. हालांकि टीम जीत हासिल नहीं कर पाई.
गौरतलब है कि ओमान और नामीबिया से पहले टी20 विश्व कप में तीन और मैच टाई हो चुके हैं. टी20 विश्व कप 2007 में भारत और पाकिस्तान का मैच टाई हुआ था. इसके बाद 2012 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला टाई हुआ था. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का मैच भी टाई हो चुका है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: Gary Kirsten पाकिस्तान को दिलाएंगे टी20 वर्ल्ड कप का खिताब? कोचिंग का देखें कैसा रहा है रिकॉर्ड