T20 World Cup 2024 Format: अगला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. 2024 में होने वाले इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट अब तक हुए टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में पूरी तरह अलग होगा. इसमें न तो फर्स्ट राउंड होगा और न ही सुपर-12 राउंड जैसी स्टेज होगी. यहां सीधे-सीधे 20 टीमें हिस्सा लेंगी.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चार ग्रुप होंगे और हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी. हर टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. इसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर-8 राउंड में फिर से दो ग्रुप बांटे जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी. यहां भी राउंड-रोबिन मुकाबलों के बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.


12 टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई
अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीमें मेजबान होने के नाते पहले ही इस वर्ल्ड कप में क्वालिफाई कर चुकी थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों को भी अगले वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिल चुकी है. ये टीमें इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स हैं. इसके अलावा 14 नवंबर 2022 तक ICC रैंकिंग में टॉप-10 टीमों में शामिल रहने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी अगले वर्ल्ड कप में एंट्री मिल गई है. बाकी आठ टीमों को क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने होंगे.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा था फॉर्मेट
इस साल टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था. 8 टीमें पहले ही सुपर-12 राउंड में क्वालिफाई कर चुकी थी, जबकि बाकी चार स्पॉट के लिए आठ टीमों के बीच फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले गए थे. सुपर-12 राउंड में दो ग्रुपों में 6-6 टीमें थी. राउंड रॉबिन मैचों के बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी.


 


यह भी पढ़ें...


Salman Butt: पूर्व पाक क्रिकेटर ने विराट की जगह रोहित को कप्तान बनाने पर कसा तंज, बोले- 'अब जीत लिए ट्रॉफी?'