New Zealand vs Uganda: न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप 2024 के 32वें मुकाबले में युगांडा को 9 विकेट से हरा दिया. युंगाडा की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 40 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवरों में मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 22 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं टिम साउदी ने बॉलिंग में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके. ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी युगांडा की टीम 18.4 ओवरों में 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान रोनाक पटेल और साइमन सेसजी ओपनिंग करने आए. सेसजी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वहीं पटेल 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 रन के वैसवा ने बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. दिनेख नकरानी 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान मसाबा 3 रन बनाकर नाबाद रहे.


न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मिचेल सैंटनर ने 3.4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए. बोल्ट ने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर 2 विकेट लिए. साउदी ने 4 ओवरों में सिर्फ 4 रन दिए औ 3 विकेट लिए. रचिन रवींद्र ने 3 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिए. लॉकी फर्ग्यूसन ने 1 विकेट लिया.


युगांडा के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 5.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम ने 88 गेंदें रहते मैच जीत लिया. उसके लिए फिन एलन और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने आए. एलन 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कॉनवे 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 4 चौके लगाए. रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर नाबाद रहे.


बता दें कि न्यूजीलैंड और युगांडा की टीमें सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. न्यूजीलैंड ने इस टी20 विश्व कप में 3 मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ 1 मैच जीता है. युगांडा की बात करें तो उसने 4 मैच खेले और 1 में जीत दर्ज की. ये दोनों ही टीमें सी ग्रुप में थीं. इस ग्रुप से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई किया है.


यह भी पढ़ें : NEP vs SA: हारी हुई बाज़ी जीती दक्षिण अफ्रीका, रोमांचक मुकाबले में नेपाल को आखिरी गेंद पर 1 रन से हराया