NZ vs AFG Innings Highlights: अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में आमने-सामने हैं. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए. इस दौरान न्यूज़ीलैंड के लिए बोल्ट और हेनरी ने सबसे ज़्यादा 2-2 विकेट लिए.


न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो पहली पारी तक तो उनके लिए ज़्यादा ठीक साबित होता नहीं दिखा. अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले पहले विकेट के लिए 103 (87 गेंद) रनों साझेदारी की, जिससे टीम को अच्छा टोटल बनाने में मदद मिली. हालांकि आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड की अच्छी वापसी करवाई. उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन देकर टीम को 3 विकेट दिलाए. 


ऐसी रही अफगानिस्तान की पूरी पारी 


पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ओपनिंग पर उतरे. पहले विकेट के लिए दोनों ने अच्छी साझेदारी करते हुए 87 गेंदों में 103 रन स्कोर किए. इस साझेदारी का अंत 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ जब इब्राहिम जादरान 41 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए. फिर टीम को दूसरा झटका 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अज़मतुल्लाह उमरज़ई के रूप में लगा. उमरज़ई ने 13 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रनों की पारी खेली. 


फिर टीम ने तीसरा विकेट मोहम्मद नबी के रूप में गंवाया, जो 18वें ओवर में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे. इसके बाद टीम को चौथा झटका 20वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान के रूप में लगा. राशिद 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 6 रन बना सके. फिर अगली गेंद पर सेट बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़ आउट हो गए. गुरबाज़ ने 80 रन बनाए. फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर गुलाबदीन नायब बिना खाता खोले आउट हुए. अंत में करीम जनत और नजीबुल्लाह जादरान 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे. 


ऐसी रही न्यूज़ीलैंड की बॉलिंग 


न्यूज़ीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट झटके. बोल्ट ने 4 ओवर में 22 और हेनरी ने 4 ओवर में 37 रन खर्चे. इसके अलावा एक सफलता लॉकी फर्ग्यूसन को मिली. फर्ग्यूसन ने इस दौरान 4 ओवर में 28 रन खर्चे. 


 


ये भी पढ़ें...


CAN vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर, कनाडा ने आयरलैंड को धोया; 12 रनों से दर्ज की जीत