T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में सट्टेबाजी का एक नया मामला सामने आया है और इस मामले में रविवार को गुजरात पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में कई शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं कि कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे हैं और साथ ही डमी वेबसाइट्स के जरिए सट्टेबाजी भी की जा रही थी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं और गैरकानूनी तरीके से हो रही स्ट्रीमिंग के कारण स्टार इंडिया को भारी नुकसान हो रहा था. साइबर क्राइम पुलिस ने सर्वर को ट्रैक करते हुए उंझा नगर के दिव्यांशु पटेल को गिरफ्तार किया है.


पुलिस की स्टेटमेंट - हमने 3 CPU, 4 मॉनिटर, एक लैपटॉप, एक आईपैड, 6 राउटर, इंटरनेशनल डेबिट कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पटेल ने ss247.life नाम से डोमेन खरीदा हुआ था, जिसके जरिए डमी वेबसाइट्स पर क्रिकेट मैचों का स्ट्रीम अपलोड किया जा रहा था और इसमें उनके भागीदार का नाम मुकेश पटेल है. शुभम पटेल नाम के व्यक्ति पर भी आरोप हैं, जिसका निवास स्थान कनाडा है और वीडियो को आगे प्रोसेस करने का काम शुभम ही कर रहा था.


पाकिस्तान से कनेक्शन


पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में इस रैकेट का पाकिस्तान से कनेक्शन का जिक्र करते हुए बताया, "दिव्यांशु, मुकेश और शुभम को मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग एक पाकिस्तानी नागरिक से मिल रही थी, जिसका नाम अज़हर अमीन बताया गया है. ये लोग magicwin366.net समेत कई अन्य वेबसाइट्स को लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध करवा रहे थे, जिन्हें गैरकानूनी सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा था. इस वेबसाइट से जुड़े सभी बैंक अकाउंट जाली थे, जिन्हें अहमदाबाद के एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाले आकाश गोस्वामी ने शुरू करवाया था. आकाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है." बताया जा रहा है कि पाकिस्तान, कनाडा, दुबई और कई अन्य देशों के लोग गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े हुए हैं और इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: पाकिस्तानी संसद में घमासान, भरी सभा में बाबर आजम की हुई बेइज्जती; देखें वायरल वीडियो