IND vs ZIM T20I: टीम इंडिया (Indian Team) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का खिताब जीता. इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. टी20 विश्व कप ज़रूर खत्म हो गया लेकिन टीम इंडिया का एक्शन नहीं खत्म होगा. तो आइए जानते हैं कि अब चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के अगले मैच कब, कहां और किस टीम के खिलाफ होंगे?
बता दें कि भारतीय टीम के अगले मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होंगे. भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी. इस सीरीज़ की शुरुआत 06 जुलाई, शनिवार से होगी. इस सीरीज़ में आपको टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की बजाय जूनियर और आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी दिखाई देंगे.
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. इस दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है, जिन्होंने इस आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरे का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार इन मुकाबलों की शुरुआत शाम को साढ़े 4 बजे से होगी. हाल ही में गुज़रे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टाइमिंग ने लोगों को बहुत परेशान किया था. भारत में लोगों को कई मैच देखने के लिए सुबह 6 बजे उठना पड़ता था.
ऐसा है सीरीज़ का पूरा शेड्यूल
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे पहला मैच- 06 जुलाई, शनिवार- हरारे में
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे दूसरा मैच- 07 जुलाई, रविवार- हरारे में
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे तीसरा मैच- 10 जुलाई, बुधवार- हरारे में
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे चौथा मैच- 13 जुलाई, शनिवार-हरारे में
भारत बनाम ज़िम्बाब्वे पांचवां मैच- 14 जुलाई, रविवार- हरारे में.
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, आवेश खान.
ये भी पढे़ं...