USA Captain Monank Patel On Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 06 जून, गुरुवार से करेगी. बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच यह मुकाबला डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने बड़ी बात कह दी, जिससे पाकिस्तान के खेमे में टेंशन तो ज़रूर बढ़ गई होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका दूसरा मैच खेलेगी. अमेरिकी टीम कनाडा के खिलाफ पहला मैच जीत चुकी है. ऐसे में अमेरिका का कॉन्फिडेंस हाई होगा. इस हाई कॉन्फिडेंस के चलते ही अमेरिकी कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कहा कि एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर 30-40 मिनट अच्छे निकल गए, तो हम मैच उनसे दूर ले जा सकते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी कप्तान ने कहा, "हम पाकिस्तान पाकिस्तान पर फोकस नहीं करेंगे. हम अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. हम इस चीज़ को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उसी तरह से खेलना जारी रखेंगे जैसा खेल रहे हैं. आप जानते है, यह टी20 है. एक बार 30-40 मिनट मैदान पर अच्छे गुज़र गए, तो आप नहीं जानते. हम उनसे मैच दूर ले जा सकते हैं."
इसके अलावा अमेरिका के कप्तान ने बाबर आज़म की तारीफ करते हुए कहा, "बाबर सभी फॉर्मेट में अच्छे बल्लेबाज़ हैं. वह मुख्य खिलाड़ी हैं और कप्तान हैं. अगर वह लंबी पारी खेलते हैं, हमने पहले भी देखा है. इसलिए, हमारे लिए उनका विकेट अहम होगा और हम सभी उनके आंकड़े जानते हैं. वह टी20 में काफी निरंतर हैं."
पहले मैच में अमेरिका ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत अमेरिका और कनाडा के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हुई थी. अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ बड़े ही धमाकेदार अंदाज़ में जीत दर्ज की थी. मैच में पहले बैटिंग करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 194/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने 17.4 ओवर में 197/3 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी.
ये भी पढ़ें...