PAK vs USA: पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए यूएसए के खिलाफ मैच में 159 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए, जिनके बल्ले से 43 गेंद में 44 रन की पारी निकली. इस बीच शादाब खान ने 25 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तान को मुश्किलों से उबारा. शुरुआत में यूएसए के गेंदबाजों ने पाक टीम को संकट में ला दिया था, लेकिन बाबर और शादाब की 72 रन की साझेदारी के बलबूते पाकिस्तान 170 रन बनाने में सफल रही. यूएसए की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नोशतुश केंजिगे ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए.


पाकिस्तानी टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि पारी की पहली 15 गेंद के भीतर पाक टीम ने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. मोहम्मद रिजवान केवल 9 रन बना पाए, वहीं उस्मान खान महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. फखर जमान ने जोरदार छक्का जरूर लगाया, लेकिन वो भी 5वें ओवर में 11 रन बनापर वापस पवेलियन लौट गए. पावरप्ले के भीतर ही पाक टीम 30 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी. इस बीच बाबर आजम और शादाब खान की 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी ने टीम को संकट से उबारा. पाकिस्तान बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन 13वें ओवर में केंजिगे नाम के गेंदबाज ने शादाब को 40 रन के स्कोर पर आउट कराया और अगली ही गेंद पर आजम खान को गोल्डन डक का शिकार बनाया. 15 ओवर तक टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन था. मगर अगले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम 44 रन बनाकर LBW आउट हो गए. कप्तान के आउट होने के बाद रन गति धीमी हो गई थी और इस बीच, इफ्तिखार अहमद 18 के स्कोर पर आउट हो चले. अंतिम ओवरों में शाहीन अफरीदी ने जरूर तेज बल्ला घुमाने की कोशिश की और 16 गेंद में 23 रन बनाते हुए पाकिस्तान का स्कोर 159 पर पहुंचाया. इसी के साथ अब यूएसए को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 160 रन बनाने होंगे.


सबसे आगे निकले बाबर आजम


बाबर आजम ने यूएसए के खिलाफ मैच में 16 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह मुकाबला शुरू होने से पहले बाबर आजम, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से केवल 15 रन पीछे थे. बाबर के अब 120 टी20 मैचों में 4,067 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम अभी 118 मैचों में 4,038 रन हैं. वहीं रोहित शर्मा भी उनसे अधिक पीछे नहीं हैं, जिनके नाम अभी 4,026 रन हैं.


यह भी पढ़ें:


MS DHONI: 'धोनी और अहंकार...', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का सनसनीखेज खुलासा; दे डाला बहुत बड़ा बयान