Pakistan Predicted Playing XI T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने खिताब जीता था, तो पाकिस्तान की टीम रनरअप ही थी. ऐसे में इस बार भी पाकिस्तान टीम पर सभी की नज़रें होंगी. इस विश्व कप से पहले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था. ऐसे में टूर्नामेंट में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, हम आपको बताएंगे. 


नो लुक मास्टर सैम अय्यूब का बाहर होना तय


अपने नो लुक शॉट के लिए मशहूर सैम अय्यूब को पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम ओपनर के रूप में देख रही थी. लेकिन उनकी हालिया फॉर्म बहुत खराब है. ऐसे में उनका बाहर होना लगभग तय है. ऐसे में ओपनिंग पर बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ही दिख सकते हैं. 


मोहम्मद आमिर काट सकते हैं नसीम शाह का पत्ता


पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली, जिसमें 2 मैच बारिश की भेंट चढ़े और बाकी दो पूरे हुए. दोनों ही मैचों में मोहम्मद आमिर खेलते हुए दिखाई दिए थे. इससे पहले आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज़ में भी आमिर खेले थे. ऐसे में ये हो सकता है कि पाकिस्तान उन्हें मुख्य गेंदबाज़ों में से एक के रूप में देख रही है. आमिर के अंदर आने से वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में युवा नसीम शाह का पत्ता कट सकता है. क्योंकि आमिर के साथ तेज़ गेंदबाज़ के रूप में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ दिख सकते हैं. 


बाकी टीम का ऐसा हो सकता है कॉम्बीनेशन


कप्तान बाबर आज़म ओपनिंग पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान के साथ दिखाई दे सकते हैं. इसके बाद उसमान खान को नंबर तीन का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है.  


आगे बढ़ते हुए मिडिल ऑर्डर की शुरुआत तेज़ तर्रार बैटिंग करने वाले फखर ज़मान के साथ हो सकती है. फखर पाकिस्तान के लिए काफी अहम हो सकते हैं. इसके बाद ऑलराउंडर शादाब खान नंबर पांच पर नज़र आ सकते हैं. इसके बाद फिनिशर के तौर पर खेलने वाले इफ्तिखार अहमद नंबर की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं. इफ्तिखार अच्छे स्ट्राइक रेट से बड़े शॉट्स खेलने काबीलितय रखते हैं. फिर नंबर सात पर स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम को मौका मिल सकता है. 


ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट 


शाहीन अफरीदी के साथ शुरू होने वाले बॉलिंग डिपार्टमेंट में हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर तेज़ गेंदबाज़ के रूप में नज़र आ सकते हैं. इसके अलावा अबरार अहमद मुख्य स्पिनर हो सकते हैं, जो इमाद वसीम और शादाब खान के साथ स्पिन की तिकड़ी बिठाएंगे. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन


बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उसमान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर और अबरार अहमद.


 


ये भी पढ़ें...


कब है टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच, 1 या 2 जून? आखिर क्यों हो रही है कंफ्यूजन