Pakistan Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका समेत ज्यादातर टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. लेकिन अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नामों का एलान नहीं किया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 6 जून को करेगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को न्यूयॉर्क में आमने-सामने होगी.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाक टीम का एलान कब होगा?


पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान किया था. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह मिली है. पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज हो चुकी है. वहीं, आज से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. लेकिन अब तक सवाल बना हुआ है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कब किया जाएगा? दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली पाकिस्तान टीम में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं, लिहाजा इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलतते नजर आएंगे.


इन टीमों से होगा पाकिस्तान का सामना...


बताते चलें कि पाकिस्तान को भारत, आयरलैंड, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप-A में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


KKR vs SRH: फाइनल में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले- आज का दिन...