USA vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए और आयरलैंड का मैच सुपर-8 की दृष्टि से बहुत अहम रहने वाला है. इस मैच में जीत से USA को फायदा मिल सकता है, वहीं जीत दर्ज कर आयरलैंड भी सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जिंदा रख सकती है. बता दें कि ये मैच पाकिस्तान की दृष्टि से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि बाबर एंड कंपनी सुपर-8 में जाएगी या नहीं, यह इसी मैच पर निर्भर करता है. तो चलिए जानते हैं कि यूएसए बनाम आयरलैंड मैच का परिणाम कैसे ग्रुप ए में सुपर-8 का समीकरण बिगाड़ सकता है.


पाकिस्तान के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ये मैच


पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है. पाक टीम फिलहाल 2 अंक के साथ ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन-रेट +0.191 है. वहीं यूएसए के 3 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक हैं. मेजबान टीम अभी टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान है और उसका नेट रन-रेट +0.127 है. पाकिस्तान टीम और उनके फैंस कामना कर रहे होंगे कि किसी भी हालत में यूएसए को आयरलैंड के खिलाफ जीत ना मिल पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि यूएसए के हारने पर ही पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने की उम्मीद जिंदा रह सकती है.


फ्लोरिडा में आई है बाढ़


बता दें कि यूएसए और आयरलैंड का मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और फ्लोरिडा के कई क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा हो चुकी है. मौसम का हाल बता रहा है कि यूएसए और आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. ऐसे में मुकाबले को रद्द किया जा सकता है.


अगर USA vs IRE मैच हुआ रद्द, तो क्या...


यदि यूएसए बनाम आयरलैंड मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में यूएसए के 5 अंक हो जाएंगे. चूंकि ग्रुप ए में मौजूद पाकिस्तान और कनाडा की हालत ऐसी है कि ये दोनों टीम अब ज्यादा से ज्यादा 4 अंक बटोर सकती हैं. इसलिए यदि यूएसए बनाम आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और कनाडा भी सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो जाएंगे. वहीं यूएसए की टीम अगले चरण में जाकर इतिहास रच देगी.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: कैसा लगा पाकिस्तान पर जीत का स्वाद..., जवाब में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कसा तंज़