Pakistan Super 8 Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम ऐसे संघर्ष कर रही है जैसे वो पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रही हो. 50-ओवर और 20-ओवर फॉर्मेट में भी चैंपियन रह चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप के सुपर-8 में जाना भी मुश्किल हो रहा है. बाबर आजम की कप्तानी में पाक टीम अभी 3 मैचों में एक जीत दर्ज कर पाई है और ग्रुप ए की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. अगर पाकिस्तान को सुपर-8 में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो 16 जून को अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हर हालत में हराना होगा। मगर मौसम का हाल बताता है कि इस मैच में बारिश का साया मंडरा रहा है. तो जानिए तब क्या होगा यदि पाकिस्तान बनाम आयरलैंड बारिश में धुल जाता है.
PAK vs IRE मैच में आई बारिश, तब क्या?
पाकिस्तान ग्रुप ए में मौजूद है, जिसमें भारत अभी तक अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में दूसरे स्थान के लिए लड़ाई अभी जारी है. पाकिस्तान को सुपर-8 में जाना है तो हर हालत में आयरलैंड को हराना होगा. पाक टीम ने 3 मैचों में से केवल एक जीत दर्ज की है और उसके अभी 2 अंक हैं. अगर उसका आयरलैंड के साथ मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में पाकिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे, वहीं आयरलैंड मैच रद्द होने की स्थिति में सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो जाएगा. मगर फिलहाल दूसरे स्थान पर मौजूद यूएसए के 4 अंक हैं. इसलिए अपना अगला मैच रद्द होने से पाकिस्तान भी सुपर-8 से बाहर हो जाएगा.
यूएसए कर जाएगा क्वालीफाई
यूएसए का भी ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच आयरलैंड से होना है. अगर यूएसए इस मैच को जीत जाता है तो सीधे तौर पर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. वहीं पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच यदि रद्द होता है तो आयरलैंड के खिलाफ हारने की स्थिति में भी यूएसए की टीम अगले चरण में पहुंच जाएगा. यूएसए अभी 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
FLORIDA WEATHER: फ्लोरिडा में धुल जाएंगे T20 WORLD CUP 2024 के तीनों मैच? भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता