PNG vs UGA: युगांडा के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, 77 रनों पर ढेर हुई पापुआ न्यू गिनी; 43 साल का बॉलर भी चमका
T20 World Cup 2024 PNG vs UGA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां मुकाबला युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा रहा है. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 77 रनों पर ऑलआउट हो गई.
PNG vs UGA Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 09 युगांडा और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जा राह है. मैच में पहले बैटिंग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.1 ओवर में 77 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए हिरी हिरी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 15 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. इस दौरान युगांडा के लिए अल्पेश रमजानी, कॉसमास क्युवुता, जुमा मियागी और 43 साल के फ्रैंक एनसुबुगा ने 2-2 विकेट झटके.
मैच में युगांडा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, जो अब तक उनके लिए सही साबित हुआ. युगांडा के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा और हाथ नहीं खोलने दिए. युगांडा ने पहले ही ओवर में पापुआ न्यू गिनी को पहला झटका दे दिया था. इसके बाद से न्यू गिनी की टीम खुद को संभाल नहीं सकी. टीम के कुल 8 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
ऐसी रही पापुआ न्यू गिनी की पूरी पारी
पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली पापुआ न्यू गिनी को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट कप्तान असल वाला के रूप में गंवा दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को दूसरा झटका सेसे बाउ (05) के रूप में लगा. फिर चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम ने तीसरा विकेट टोनी उरा के रूप में खोया, जो सिर्फ 01 रन ही स्कोर कर सके.
इसके बाद टीम को चौथा झटका 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लेगा सियाका के रूप में लगा. सियाका ने 17 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए. फिर पापुआ न्यू गिनी का पांचवां विकेट 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा जब चार्ल्स अमिनी (05) आउट हुए. इस तरह 48 रन के स्कोर पापुआ न्यू गिनी की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
इसके बाद टीम ने छठा विकेट 13वें ओवर की पहली गेंद पर हिरी हिरी के रूप में गंवाया, जिन्होंने 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन स्कोर किए. फिर टीम ने सातवां विकेट 16वें ओवर के पांचवीं गेंद पर किप्लिन डोरिगा (12), आठवां विकेट 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर चाड सोपर (04), नौवां विकेट एली नाओ (05) और दसवां विकेट 20वें ओवर की पहली गेंद पर नॉर्मन वनुआ के रूप में खोया, जिन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: कौन गेल, कौन धोनी? रोहित शर्मा के आगे सब हैं फुस्स; 'हिटमैन' के 600 सिक्स पूरे