T20 World Cup 2024 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज रात यानी 6 जून को 11वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला अमेरिका और पाकिस्तान के बीच डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेल रही हैं. हर टीम को चार ग्रुप में बांटा गया है. अब तक पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को छोड़कर बाकी सभी ने एक या उससे ज्यादा मैच खेले हैं. आज के मैच से पहले जानिए किस ग्रुप में कौन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
ग्रुप ए
ग्रुप ए में पांच टीमें भारत, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान हैं. पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने एक-एक मैच खेला है.
एक मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. टीम इंडिया के दो अंक हैं और नेट रन रेट +3.065 है. इसके बाद एक मैच जीतकर अमेरिका की टीम दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के भी दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +1.451 है. कनाडा ने अपना पहला मैच गंवा दिया था. एक मैच हारने के बाद कनाडा पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है. इसका नेट रन रेट -1.451 है और उसके पास शून्य अंक हैं. इसके बाद आयरलैंड चौथे नंबर पर है. आयरलैंड ने भी एक मैच खेला और उसे गंवा दिया. आयरलैंड के पास पॉइंट्स टेबल पर जीरो अंक हैं और उसका नेट रन रेट -3.065 है. पाकिस्तान आखिरी नंबर पर है. पाकिस्तान ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए उसका खाता अभी तक नहीं खुला है.
ग्रुप बी
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और ओमान शामिल हैं. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ओमान ने इस ग्रुप में दो मैच खेले हैं.
ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतकर दो अंक लेकर ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और उसका नेट रन रेट +1.950 है. नामीबिया दूसरे नंबर पर है. नामीबिया ने भी एक मैच जीता है और उसके दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.000 है. इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को 1-1 अंक मिला क्योंकि उनका एक मैच रद्द हो गया था. दोनों का नेट रन रेट +0.000 है. इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है, जबकि स्कॉटलैंड चौथे स्थान पर है. ओमान ने अब तक दो मैच खेले हैं. दोनों मैच हारकर वह पांचवें नंबर पर है. ओमान का नेट रन रेट -0.975 है और पॉइंट्स टेबल में उसके जीरो अंक हैं.
ग्रुप सी
ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, न्यूजीलैंड शामिल हैं. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने 1-1 मैच खेले हैं, जबकि युगांडा और पापुआ न्यू गिनी ने 2-2 मैच खेले हैं, लेकिन न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.
ग्रुप सी की पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान एक मैच जीतकर 2 अंक और +6.250 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. वेस्टइंडीज ने भी एक मैच खेला है और उसे जीता है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर है. उसके दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +0.411 है. युगांडा 2 मैचों में से एक मैच जीतने में कामयाब रहा है. पॉइंट्स टेबल पर युगांडा तीसरे नंबर पर है. उसके भी 2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -2.952 है. पापुआ न्यू गिनी ने अपने दोनों मैच गंवा दिए हैं. इसके साथ ही पापुआ न्यू गिनी जीरो अंक और -0.434 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए अभी तक पॉइंट्स टेबल पर उसका खाता नहीं खुला है.
ग्रुप डी
ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश शामिल है. बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमें 1-1 मैच खेल चुकी है.
ग्रुप डी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका 2 अंक और +1.048 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. एक मैच जीतकर नीदरलैंड दूसरे नंबर पर है. उसके भी दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.539 है. नेपाल ने 1 मैच खेला है, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही नेपाल पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है. उसके 0 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.539 है. श्रीलंका 1 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है. श्रीलंका के भी पॉइंट्स टेबल पर जीरो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट -1.048 है. बांग्लादेश ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है. इसलिए अभी तक पॉइंट्स टेबल पर उसका खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें...
PNG vs UGA: टी20 विश्व कप में युगांडा के गेंदबाज ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड