T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपये, फाइनल हारने वाली टीम भी होगी मालामाल
ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़ाबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी.
ICC T20 World Cup 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है. इस बार का टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अमेरिका के न्यूयॉर्क पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है. हाल ही में आईपीएल 2024 का समापन हुआ है, जिसमें खिताब जीतने वाली केकेआर और रनरअप रहने वाली हैदराबाद को करोड़ों रुपये की प्राइज़ मनी मिली. तो आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली और रनरअप रहने वाली टीम को कितनी प्राइज़ मनी मिलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्राइज़ मनी
हालांकि अभी आईसीसी की तरफ से 2024 विश्व कप के लिए आधिकारिक तौर पर प्राइज़ मनी का एलान नहीं किया गया है. लेकिन अगर पिछले यानी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप जैसी ही प्राइज़ मनी दी गई, तो आइए जानते हैं फिर किस टीम को कितनी धनराशि मिलेगी.
2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल प्राइज़ मनी 5.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रखी थी, जो भारतीय रुपये में करीब 46.6 करोड़ रुपये है. हालांकि पिछले संस्करण में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 2022 में खिताब जीतने वाली इंग्लैंड को करीब 13 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप रहने वाली पाकिस्तान को 6.44 करोड़ रुपये दिए गए थे.
विनर और रनरअप के अलावा टॉप-4 में पहुंचने वाली टीमों को भी करोड़ों रुपये दिए गए थे, जिसमें इंडिया और न्यूज़ीलैंड शामिल थी. दोनों ही टीमों को 3.25 करोड़ रुपये मिले थे. इसके अलावा सुपर 12 और सुपर 8 तक पहुंचने वाली टीमों को भी प्राइज़ मनी मिली थी.
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीता था खिताब, सेमीफाइनल में हारी थी टीम इंडिया
बता दें कि 2022 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. वहीं इंडिया को सेमीफाइनल में हार के बाद बाहर होना पड़ा था. इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 222 रन बनाकर भी बुरी तरह हारे कंगारू